सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   Indore news Indigo flight cancellations lead to skyrocketing domestic fares compared to international routes

Indore News: इंडिगो की 18 फ्लाइट कैंसिल, एयरपोर्ट पर यात्री परेशान, देखिए ताजा अपडेट

अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Mon, 08 Dec 2025 06:14 PM IST
सार

Indore News: इंदौर एयरपोर्ट पर इंडिगो की कई उड़ानें रद्द होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। घरेलू उड़ानों के किराए में भारी उछाल आया है, जिससे दिल्ली और मुंबई का टिकट शारजाह जैसी अंतरराष्ट्रीय उड़ान से भी महंगा हो गया है। 

विज्ञापन
Indore news Indigo flight cancellations lead to skyrocketing domestic fares compared to international routes
एयरपोर्ट पर परेशान होते यात्री - फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर हवाई अड्डों पर इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसका असर इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर भी देखने को मिल रहा है, जहां सोमवार को भी यात्री परेशान होते नजर आए। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक,  इंदौर आने और जाने वाली 18 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
Trending Videos


यह भी पढ़ें...
IndiGo Crisis: सोमवार को भी इंडिगो का परिचालन संकट बरकरार, प्रमुख हवाई अड्डों पर 350 से ज्यादा उड़ानें रद्द
विज्ञापन
विज्ञापन


किराए में भारी उछाल और अजीब स्थिति
उड़ानों के लगातार रद्द होने और एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी के बीच हवाई किराए में जबरदस्त उछाल आया है। स्थिति यह हो गई है कि इंदौर से घरेलू रूट पर सफर करना विदेश जाने से भी महंगा पड़ रहा है। इंदौर से शारजाह जैसी इंटरनेशनल फ्लाइट का टिकट दिल्ली और मुंबई जैसी डोमेस्टिक उड़ानों के मुकाबले सस्ता मिल रहा है। दिल्ली और मुंबई समेत अन्य शहरों का किराया 15 हजार रुपए के पार पहुंच गया है।



घरेलू और अंतरराष्ट्रीय किराए में अंतर
आंकड़ों पर नजर डालें तो इंदौर से शारजाह का किराया 16,000 से 17,600 रुपए के बीच है। वहीं, इंदौर से दिल्ली का किराया 16,700 से 20,200 रुपए तक पहुंच गया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इंदौर से मुंबई का इकोनॉमी टिकट पूरी तरह बुक हो चुका है और बिजनेस क्लास का किराया 29,000 रुपए तक है। चूंकि इंदौर से शारजाह उड़ान का संचालन एयर इंडिया एक्सप्रेस कर रही है और उनकी सेवाएं नियमित हैं, इसलिए वहां किराए स्थिर हैं। वहीं, डोमेस्टिक रूट पर इंडिगो का दबदबा है और उनकी उड़ानें रद्द होने से कीमतें आसमान छू रही हैं।

ट्रेन और बस में भी जगह नहीं
ट्रैवल एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष अमोल कटारिया ने बताया कि इंडिगो के इस संकट ने यात्रियों को मुसीबत में डाल दिया है। फ्लाइट्स कैंसिल होने और महंगा टिकट होने के कारण यात्रियों ने ट्रेन और बसों का रुख किया है, जिससे वहां भी मारामारी मच गई है। ट्रैवल एजेंट्स के मुताबिक, ट्रेनों में तत्काल कोटा मिलना मुश्किल हो गया है और बसों में भी एक-एक सीट के लिए संघर्ष चल रहा है। एविएशन एक्सपर्ट्स का कहना है कि कम ऑपरेशन और अचानक बढ़ी मांग ने घरेलू किराए को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed