{"_id":"69366ae0b095d328150be062","slug":"indore-news-smriti-mandhana-and-palash-muchhal-call-off-wedding-unfollow-each-other-on-social-media-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: स्मृति और पलाश ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: स्मृति और पलाश ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो किया
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Mon, 08 Dec 2025 11:36 AM IST
सार
Indore News: क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुछाल की शादी कैंसिल हो गई है। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है और शादी से जुड़ी सभी तस्वीरें हटा दी हैं।
विज्ञापन
स्मृति मंधाना, पलाश मुछाल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुछाल और भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के रिश्ते में पूरी तरह से दरार आ गई है। दोनों ने अपनी शादी कैंसिल कर दी है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। यह जोड़ा 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाला था, लेकिन उससे पहले ही दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सगाई, हल्दी सेरेमनी और शादी से जुड़े सभी फोटो और वीडियो हटा दिए हैं। गौरतलब है कि शादी के ठीक पहले बताया गया था कि स्मृति के पिता की तबियत बिगड़ने की वजह से शादी को आगे बढ़ाया जा रहा है। बाद में दोनों ने शादी कैंसिल करने की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दी।
यह भी पढ़ें...
Indore News: एक साल में सात पुलिसकर्मियों ने की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग और तनाव सबसे बड़ा कारण
स्मृति मंधाना का आधिकारिक बयान
शादी कैंसिल होने की खबरों के बीच स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने लिखा कि पिछले कुछ हफ्तों से उनकी निजी जिंदगी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, इसलिए अब बोलना जरूरी हो गया है। स्मृति ने कहा कि वह एक बहुत ही निजी इंसान हैं और अपनी लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं, लेकिन वह यह साफ करना चाहती हैं कि शादी कैंसिल हो गई है। उन्होंने सभी से इस मामले को यहीं खत्म करने और दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करने की अपील की है। स्मृति ने आगे कहा कि उनका पूरा फोकस अब अपने खेल और देश के लिए ट्रॉफी जीतने पर है।
पलाश मुछाल ने जाहिर की नाराजगी
दूसरी ओर, पलाश मुछाल ने भी पोस्ट लिखकर अपनी बात रखी है। पलाश ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और निजी रिश्ते से पीछे हटने का फैसला किया है। उन्होंने बेसलेस अफवाहों और लोगों के रिएक्शन पर दुख जताया है। पलाश ने इसे अपनी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर बताया और कहा कि वह इसे ग्रेसफुली हैंडल करेंगे। उन्होंने चेतावनी भी दी कि जो लोग गलत खबरें और मानहानि वाला कंटेंट फैलाएंगे, उनकी टीम उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेगी। अंत में उन्होंने इस मुश्किल समय में साथ खड़े रहने वालों का शुक्रिया अदा किया।
Trending Videos
यह भी पढ़ें...
Indore News: एक साल में सात पुलिसकर्मियों ने की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग और तनाव सबसे बड़ा कारण
विज्ञापन
विज्ञापन
स्मृति मंधाना का आधिकारिक बयान
शादी कैंसिल होने की खबरों के बीच स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने लिखा कि पिछले कुछ हफ्तों से उनकी निजी जिंदगी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, इसलिए अब बोलना जरूरी हो गया है। स्मृति ने कहा कि वह एक बहुत ही निजी इंसान हैं और अपनी लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं, लेकिन वह यह साफ करना चाहती हैं कि शादी कैंसिल हो गई है। उन्होंने सभी से इस मामले को यहीं खत्म करने और दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करने की अपील की है। स्मृति ने आगे कहा कि उनका पूरा फोकस अब अपने खेल और देश के लिए ट्रॉफी जीतने पर है।
पलाश मुछाल ने जाहिर की नाराजगी
दूसरी ओर, पलाश मुछाल ने भी पोस्ट लिखकर अपनी बात रखी है। पलाश ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और निजी रिश्ते से पीछे हटने का फैसला किया है। उन्होंने बेसलेस अफवाहों और लोगों के रिएक्शन पर दुख जताया है। पलाश ने इसे अपनी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर बताया और कहा कि वह इसे ग्रेसफुली हैंडल करेंगे। उन्होंने चेतावनी भी दी कि जो लोग गलत खबरें और मानहानि वाला कंटेंट फैलाएंगे, उनकी टीम उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेगी। अंत में उन्होंने इस मुश्किल समय में साथ खड़े रहने वालों का शुक्रिया अदा किया।

कमेंट
कमेंट X