{"_id":"67d9a951a64f79c6480e9584","slug":"indore-news-kailash-vijayvargiya-became-mahatma-in-bajrabattu-conference-2025-03-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: बजरबट्टू सम्मेलन में महात्मा बने कैलाश विजयवर्गीय, निकाली गई शोभायात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: बजरबट्टू सम्मेलन में महात्मा बने कैलाश विजयवर्गीय, निकाली गई शोभायात्रा
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 18 Mar 2025 10:41 PM IST
सार
इंदौर में रंगपंचमी की पूर्व संध्या पर बजरबट्टू सम्मेलन किया जा रहा है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय महात्मा का गेटअप लिए हैं। विजयवर्गीय ने कहा, इंदौर तो त्योहारों का ही शहर है।
विज्ञापन
महात्मा बने कैलाश विजयवर्गीय
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रंगपंचमी की पूर्व संध्या पर इंदौर के मल्हारगंज क्षेत्र में हर साल बजरबट्टू सम्मेलन आयोजित किया जाता है। इसमें कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अलग-अलग गेटअप में शामिल होते रहे हैं। इस बार वे महात्मा बने।
Trending Videos
बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय चेहरे पर लंबी दाढ़ी, हाथों में त्रिशूल लेकर शोभायात्रा में नजर आए। पिछले साल वे चाचा चौधरी के रूप में शामिल हुए थे। रात सवा दस बजे खजुरी बाजार से एक शोभायात्रा भी निकली, जिसमें आदिवासी नर्तक भगोरिया डांस करते हुए चल रहे थे। इसके अलावा 20 से ज्यादा युवतियां पगड़ी और हाथों में तलवार लेकर शोभायात्रा में शामिल हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: कुमार विश्वास की राम कथा में लाखों की टैक्स चोरी, निगम ने नहीं मांगा टैक्स
इस मौके पर उन्होंने कहा कि इंदौर में रंग पंचमी दिल से मनाई जाती है। शहर वासी गेर में शामिल होते हैं। एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाते हैं। कोई किसी को जानता पहचानता नहीं, फिर भी रंग पंचमी की शुभकामनाएं देते हैं। यही इस शहर की खूबसूरती है। शोभायात्रा के बाद कवि सम्मलेन भी आयोजित किया गया।