{"_id":"696a11982a27fbc0e801d88a","slug":"indore-news-man-threatens-engineering-student-with-photos-after-hiding-identity-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: नाम बदलकर छात्रा से दोस्ती की, फोटो वायरल करने की धमकी दी, हिन्दू संगठन ने पीटा, पुलिस को सौंपा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: नाम बदलकर छात्रा से दोस्ती की, फोटो वायरल करने की धमकी दी, हिन्दू संगठन ने पीटा, पुलिस को सौंपा
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Fri, 16 Jan 2026 05:50 PM IST
विज्ञापन
सार
Indore News: इंदौर के किशनगंज क्षेत्र में एक युवक द्वारा फर्जी पहचान बताकर छात्रा से दोस्ती करने और बाद में फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
अनस शाह
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
इंदौर के किशनगंज थाना क्षेत्र में एक छात्रा से फर्जी पहचान के जरिए दोस्ती कर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने खुद को अमन बताकर छात्रा से दोस्ती की और बाद में उसकी फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर संपर्क में रहने का दबाव बनाने लगा।
यह भी पढ़ें
17 जनवरी को इंदौर आएंगे राहुल गांधी, एक घंटे रुकेंगे भागीरथपुरा बस्ती में
बात करने से मना किया तो दी फोटो वायरल करने की धमकी
पीड़ित छात्रा मेडिकेप्स कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। उसने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि करीब दो महीने पहले उसकी पहचान युवक अनस शाह से हुई थी। युवक ने अपनी पहचान छिपाकर खुद को अमन शाह बताया। सच्चाई सामने आने के बाद छात्रा ने उससे बातचीत बंद कर दी, जिसके बाद युवक ने साथ ली गई तस्वीरें वायरल करने की धमकी देना शुरू कर दिया।
फॉरेस्ट कैफे में दी जान से मारने की धमकी
छात्रा के अनुसार 15 जनवरी 2026 को ग्राम पिगडंबर स्थित फॉरेस्ट कैफे में युवक से मुलाकात हुई। यहां उसने साफ शब्दों में कहा कि वह अब किसी भी तरह का संपर्क नहीं रखना चाहती और तस्वीरें डिलीट करने को कहा। आरोप है कि युवक ने तस्वीरें वायरल करने और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
लगातार पीछा करने से बढ़ी परेशानी
धमकियों के बावजूद आरोपी युवक छात्रा का पीछा करता रहा, जिससे वह काफी डर गई। मानसिक तनाव में आकर छात्रा ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को दी।
हिंदू संगठन ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा
मामले की जानकारी मिलने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार शाम युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान युवक के साथ मारपीट की भी बात सामने आई है।
पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि छात्रा की शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
यह भी पढ़ें
17 जनवरी को इंदौर आएंगे राहुल गांधी, एक घंटे रुकेंगे भागीरथपुरा बस्ती में
विज्ञापन
विज्ञापन
बात करने से मना किया तो दी फोटो वायरल करने की धमकी
पीड़ित छात्रा मेडिकेप्स कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। उसने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि करीब दो महीने पहले उसकी पहचान युवक अनस शाह से हुई थी। युवक ने अपनी पहचान छिपाकर खुद को अमन शाह बताया। सच्चाई सामने आने के बाद छात्रा ने उससे बातचीत बंद कर दी, जिसके बाद युवक ने साथ ली गई तस्वीरें वायरल करने की धमकी देना शुरू कर दिया।
फॉरेस्ट कैफे में दी जान से मारने की धमकी
छात्रा के अनुसार 15 जनवरी 2026 को ग्राम पिगडंबर स्थित फॉरेस्ट कैफे में युवक से मुलाकात हुई। यहां उसने साफ शब्दों में कहा कि वह अब किसी भी तरह का संपर्क नहीं रखना चाहती और तस्वीरें डिलीट करने को कहा। आरोप है कि युवक ने तस्वीरें वायरल करने और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
लगातार पीछा करने से बढ़ी परेशानी
धमकियों के बावजूद आरोपी युवक छात्रा का पीछा करता रहा, जिससे वह काफी डर गई। मानसिक तनाव में आकर छात्रा ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को दी।
हिंदू संगठन ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा
मामले की जानकारी मिलने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार शाम युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान युवक के साथ मारपीट की भी बात सामने आई है।
पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि छात्रा की शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट
कमेंट X