{"_id":"6969c0a6b0bde3243a081e9f","slug":"indore-news-crime-branch-busts-md-drugs-worth-1-crore-arrests-three-smugglers-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: एक करोड़ की ड्रग्स पकड़ाई, बाइक पर पकड़ाए युवा निकले बड़े तस्कर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: एक करोड़ की ड्रग्स पकड़ाई, बाइक पर पकड़ाए युवा निकले बड़े तस्कर
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Fri, 16 Jan 2026 04:41 PM IST
विज्ञापन
सार
Indore News: इंदौर क्राइम ब्रांच ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब इनके नेटवर्क और संपर्क सूत्रों की गहन जांच कर रही है।
पुलिस ने दी जानकारी
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
इंदौर क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
यह भी पढ़ें
इंदौर बना उद्योगों का मुख्य केंद्र, 2 साल में शुरू हुए 44000 उद्यम, 1.70 लाख को मिला रोजगार
मुखबिर की सूचना पर की घेराबंदी
15 जनवरी 2026 को क्राइम ब्रांच की टीम इंदौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश और मुखबिर सूचना एकत्र कर रही थी। इसी दौरान सिद्धेश्वर जलधार नाथ महादेव मंदिर के पास एमआर-4 रोड पर सड़क किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे।
513 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर तीनों को मौके पर ही पकड़ लिया। विधिवत तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 513.48 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है।
नशे के आदी लोगों को करते थे सप्लाई
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे सस्ते दामों पर मादक पदार्थ खरीदकर इंदौर शहर में नशे के आदी लोगों को ऊंचे दामों पर बेचते थे, जिससे उन्हें अवैध मुनाफा होता था।
एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
आरोपियों के खिलाफ थाना अपराध शाखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस मोबाइल डेटा, कॉल डिटेल, वित्तीय लेनदेन और संपर्क सूत्रों की जांच कर तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें
इंदौर बना उद्योगों का मुख्य केंद्र, 2 साल में शुरू हुए 44000 उद्यम, 1.70 लाख को मिला रोजगार
विज्ञापन
विज्ञापन
मुखबिर की सूचना पर की घेराबंदी
15 जनवरी 2026 को क्राइम ब्रांच की टीम इंदौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश और मुखबिर सूचना एकत्र कर रही थी। इसी दौरान सिद्धेश्वर जलधार नाथ महादेव मंदिर के पास एमआर-4 रोड पर सड़क किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक पुलिस वाहन को देखकर भागने लगे।
513 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर तीनों को मौके पर ही पकड़ लिया। विधिवत तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 513.48 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है।
नशे के आदी लोगों को करते थे सप्लाई
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे सस्ते दामों पर मादक पदार्थ खरीदकर इंदौर शहर में नशे के आदी लोगों को ऊंचे दामों पर बेचते थे, जिससे उन्हें अवैध मुनाफा होता था।
एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
आरोपियों के खिलाफ थाना अपराध शाखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस मोबाइल डेटा, कॉल डिटेल, वित्तीय लेनदेन और संपर्क सूत्रों की जांच कर तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

कमेंट
कमेंट X