Indore: 106 करोड़ का बायपास सालभर में हो गया खराब, कोर्ट में अफसरों ने कहा- कर दी मरम्मत
मानपुर के गणपति घाट पर ढलान ज्यादा होने के कारण यहां कई भारी वाहनों के ब्रेक फेल हो जाते है। कई बार वाहनों में आग भी लग जाती थी। इस समस्या को देखते हुए बायपास बनाया गया है, लेकिन वह भी खराब हो गया। इसे लेेकर कोर्ट में याचिका लगाई गई है।
विस्तार
राष्ट्रीय राजमार्ग आगरा मुबंई राजमार्ग के घाट सेक्शन पर हो रहे हादसों की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने 106 करोड़ का बायपास बनाया, लेकिन उसमें भी गड्ढे हो गए। इसे लेकर इंदौर हाईकोर्ट में याचिका लगी है। सुनवाई में एनएचएआई की तरफ से मुबंई से वरिष्ठ अभिभाषक एमवी कीनी आए थे। उन्होंने कोर्ट से से कहा कि बायपास की मरम्मत का काम पूरा कर दिया गया है। अब कोई समस्या नहीं है।
हाईकोर्ट में मार्ग की बदहाली को लेकर लगी याचिका में याचिकाकर्ता बीके जैन के वकील ने कहा कि इंदौर के गणपति घाट पर दस साल में सड़क हादसे में 300 मौतें हो चुकी थी। लंबे समय से बायपास की मांग उठ रही थी। विभाग ने 8 किलोमीटर का बायपास 106 करोड़ की लागत से बनाया, लेकिन वह भी खराब हो गया।
एनएचएआई की तरफ से कोर्ट में बायपास पर हुए निर्माण की स्टेटस रिपोर्ट पेश की गई। कोर्ट ने याचिकाकर्ता के वकील को निर्देशित किया कि वे विभाग की स्टेटस रिपोर्ट को देखकर अगली सुनवाई पर वस्तुस्थिति स्पष्ट करे। अब इस मामले में अगली सुनवाई 2 फरवरी को होगी।
आपको बता कि गणपति घाट पर ढलान ज्यादा होने के कारण यहां कई भारी वाहनों के ब्रेक फेल हो जाते है। इस कारण ब्रेक फेल होने वाले वाहन दूसरे वाहनों को टक्कर मार देते थे। कई बार वाहनों में आग भी लग जाती थी। इस समस्या को देखते हुए बायपास बनाया गया है। इंदौर से खलघाट की तरफ जाने वाले वाहन बायपास से होकर जाते है।

कमेंट
कमेंट X