Indore News: 17 जनवरी को इंदौर आएंगे राहुल गांधी, एक घंटे रुकेंगे भागीरथपुरा बस्ती में
Rahul Gandhi Indore Visit : कांग्रेस नेता राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 11 बजे इंदौर पहुंचकर बॉम्बे हॉस्पिटल में मरीजों का हाल जानेंगे और फिर भागीरथपुरा में दूषित पानी से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।
विस्तार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर आएंगे। वे भागीरथपुरा जाकर मृत लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वे मनरेगा योजना का नाम बदले जाने को लेकर गांधी प्रतिमा पर होने वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे। राहुल गांधी गांधी प्रतिमा पर मौन उपवास करेंगे। राहुल गांधी सुबह इंदौर आएंगे और दोपहर तक इंदौर में रहेंगे। उनके आगमन से पहले इंदौर में एसपीजी की टीम भी आ गई। राहुल गांधी के भागीरथपुरा बस्ती में एक घंटे तक रूकने का कार्यक्रम है।
ये भी पढ़ें:दूषित पानी से भागीरथपुरा में 24 वीं मौत, उल्टी दस्त के कारण बिगड़ी थी महिला की हालत
राहुल गांधी सुबह 9:30 बजे दिल्ली से विशेष विमान से उड़ान भरेंगे। वे सुबह 11 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 11:15 बजे इंदौर एयरपोर्ट से रवाना होकर 11:45 बजे बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचेंगे। वे 12:15 बजे तक अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल जानेंगे। इसके बाद वे दोपहर 12:45 बजे भागीरथपुरा पहुंचेंगे। वे करीब एक घंटे भागीरथपुरा बस्ती में रुकेंगे और दूषित पानी से मृत लोगों के परिवार से मुलाकात करेंगे।
इसके बाद वे बस्ती से सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। शाम चार बजे वे दिल्ली पहुंचेंगे। राहुल गांधी ने इंदौर में प्रदेश भर के कांग्रेस पार्षद व जनप्रतिनिधियों की बैठक भी रखी थी, लेकिन उसकी अनुमति प्रशासन की तरफ से नहीं मिली। इस कारण मिटिंग कांग्रेस ने टाल दी। राहुल गांधी के दौरे के मद्देनजर उनके कार्यालय से टीम के प्रतिनिधि इंदौर पहुंचे और बस्ती का जायजा लिया।

कमेंट
कमेंट X