{"_id":"694a7db5842b82d317017322","slug":"indore-news-massive-fire-breaks-out-in-narmada-project-plastic-pipes-at-mahu-naka-area-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: शहर के बीचों-बीच उठा काले धुएं का गुबार, नर्मदा पाइपों में आग से मचा हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: शहर के बीचों-बीच उठा काले धुएं का गुबार, नर्मदा पाइपों में आग से मचा हड़कंप
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Tue, 23 Dec 2025 05:02 PM IST
सार
Indore News: इंदौर के महूनाका क्षेत्र में मंगलवार दोपहर नर्मदा परियोजना के प्लास्टिक पाइपों में भीषण आग लग गई। खुले मैदान में पिछले तीन महीनों से रखे इन पाइपों में आग लगने से पूरे इलाके में काला धुआं फैल गया, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ।
विज्ञापन
भीषण आग
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
इंदौर के महूनाका क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक बड़ी आगजनी की घटना सामने आई। यहां नर्मदा परियोजना के लिए रखे गए प्लास्टिक पाइपों में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया, जिसे शहर के कई हिस्सों से देखा जा सकता था। आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम सक्रिय हुई। दमकल की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
आगजनी से लगा ट्रैफिक जाम
दोपहर करीब 2 बजकर 20 मिनट पर जब आग लगी, तो उससे उठने वाले घने धुएं के कारण महूनाका क्षेत्र की सड़कों पर दृश्यता कम हो गई। इसके चलते कुछ समय के लिए क्षेत्र के यातायात में बाधा उत्पन्न हुई और वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही।
तीन महीने से खुले में पड़े थे पाइप
दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, ये प्लास्टिक पाइप नर्मदा परियोजना के कार्य के लिए यहां लाकर रखे गए थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये पाइप पिछले तीन महीनों से इसी खुले मैदान में लावारिस स्थिति में पड़े थे।
जांच के घेरे में शरारती तत्व
आग लगने के स्पष्ट कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन विभाग ने किसी शरारती तत्व द्वारा आग लगाए जाने की आशंका व्यक्त की है। घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
Trending Videos
आगजनी से लगा ट्रैफिक जाम
दोपहर करीब 2 बजकर 20 मिनट पर जब आग लगी, तो उससे उठने वाले घने धुएं के कारण महूनाका क्षेत्र की सड़कों पर दृश्यता कम हो गई। इसके चलते कुछ समय के लिए क्षेत्र के यातायात में बाधा उत्पन्न हुई और वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन महीने से खुले में पड़े थे पाइप
दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, ये प्लास्टिक पाइप नर्मदा परियोजना के कार्य के लिए यहां लाकर रखे गए थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये पाइप पिछले तीन महीनों से इसी खुले मैदान में लावारिस स्थिति में पड़े थे।
जांच के घेरे में शरारती तत्व
आग लगने के स्पष्ट कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन विभाग ने किसी शरारती तत्व द्वारा आग लगाए जाने की आशंका व्यक्त की है। घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X