{"_id":"694a64771fe69e34af0b55a7","slug":"indore-news-nehru-park-swimming-pool-congress-sevadal-protest-corruption-allegations-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: नेहरू पार्क स्विमिंग पूल में नकली नोटों से स्नान, कांग्रेस का निगम पर हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: नेहरू पार्क स्विमिंग पूल में नकली नोटों से स्नान, कांग्रेस का निगम पर हमला
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Tue, 23 Dec 2025 04:43 PM IST
सार
Indore News: नेहरू पार्क स्विमिंग पूल के रिनोवेशन में करोड़ों रुपए के खर्च और खामियों को लेकर जिला कांग्रेस सेवादल ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
INDORE NEWS
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
नेहरू पार्क स्थित स्विमिंग पूल इन दिनों तैराकी की सुविधा से ज्यादा भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर चर्चा में है। करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद जर्जर हालत और बार-बार मरम्मत ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसी मुद्दे को लेकर शुक्रवार को जिला कांग्रेस सेवादल ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया।
Trending Videos
यह भी पढ़ें
इंदौर में युवक को समझौते के लिए बुलाया और कर दी चाकू मारकर हत्या
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदर्शन का अनोखा तरीका
कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता और नेता नेहरू पार्क स्विमिंग पूल में उतरे और नकली नोटों से “स्नान” कर नगर निगम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। इस प्रतीकात्मक प्रदर्शन के जरिए उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की कि जनता का टैक्स विकास की जगह घोटालों में बहाया जा रहा है।
जांच और कार्रवाई की मांग
कांग्रेस सेवादल ने मांग की कि स्विमिंग पूल के रिनोवेशन में हुए हर खर्च की निष्पक्ष जांच कराई जाए। साथ ही दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा पूरे मामले का हिसाब सार्वजनिक किया जाए।
नगर निगम पर तीखे आरोप
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जिस स्विमिंग पूल में आम नागरिक प्रवेश शुल्क के कारण जाने से कतराता है, उसी पूल पर करोड़ों रुपए बिना जवाबदेही के खर्च कर दिए गए। नेताओं ने आरोप लगाया कि यह पूल अब सुविधा नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार का प्रतीक बन चुका है।
स्मार्ट सिटी पर सवाल
कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा शासित नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर को स्कैम सिटी मॉडल बना दिया है, जहां ठेकेदारों और अधिकारियों को लाभ मिल रहा है, जबकि जनता को खराब सुविधाएं मिल रही हैं। शैलू सेन और गिरीश जोशी ने भी कहा कि यह प्रदर्शन प्रशासन को आईना दिखाने के लिए किया गया है।
यह है पूरा मामला
नेहरू पार्क स्विमिंग पूल का रिनोवेशन करीब 6 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। यह काम लगभग एक साल से चल रहा था, लेकिन न तो नियमित निरीक्षण हुआ और न ही गुणवत्ता पर ध्यान दिया गया। उद्घाटन से करीब 20 दिन पहले हुए निरीक्षण में गंभीर खामियां सामने आईं।
तकनीकी खामियों से बिगड़ा काम
नियमों के अनुसार टाइल्स लगाने और केमिकल प्रक्रिया के बाद स्विमिंग पूल में कम से कम 7 दिन तक पानी भरकर रखना जरूरी था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। पानी नहीं भरने से टाइल्स फूल गईं और पूरा काम खराब हो गया। अब दोबारा सुधार कार्य कराया जा रहा है।
उद्घाटन टला
स्विमिंग पूल का उद्घाटन 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर प्रस्तावित था, लेकिन खामियों के चलते इसे टालना पड़ा।
7 साल पहले भी हुआ था रिनोवेशन
इससे पहले करीब 7 साल पहले 35×15 मीटर के इस स्विमिंग पूल का 65 लाख रुपए की लागत से रिनोवेशन कराया गया था। उस समय चार महीने में काम पूरा किया गया था और इसे बेहतर स्तर का बनाने का प्रयास किया गया था। बाद में पीपल्याहाना में अलग से इंटरनेशनल लेवल का स्विमिंग पूल बनाया गया।

कमेंट
कमेंट X