{"_id":"694c16a1c9a6af37520d54f2","slug":"indore-news-mpca-approves-6-5-crore-budget-for-india-vs-new-zealand-odi-at-holkar-stadium-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए 6.5 करोड़ का बजट पास, 800 रुपए में मिलेगा टिकट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए 6.5 करोड़ का बजट पास, 800 रुपए में मिलेगा टिकट
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Wed, 24 Dec 2025 10:06 PM IST
सार
Indore News: होलकर स्टेडियम में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच के लिए एमपीसीए ने 6.5 करोड़ रुपए का बजट पास कर दिया है। मैच के साथ प्रदेश के ग्रामीण खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने और महिला अंपायरों की नियुक्ति जैसे महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए हैं।
विज्ञापन
होलकर स्टेडियम।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर के होलकर स्टेडियम में 18 जनवरी को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच की तैयारियां तेज हो गई हैं। मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) की प्रबंधकारिणी समिति की बैठक में इस मैच के लिए 6.5 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। एमपीसीए अध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिला क्रिकेट को मजबूत करने और बुनियादी ढांचे में सुधार पर विस्तृत चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें...
Indore News: 87 साल में पहली बार, एयरपोर्ट ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, 40 लाख यात्री आए इस साल
प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मिलेंगे बेहतर अवसर
बैठक में क्रिकेट विकास समिति (सीडीसी) ने ग्रामीण और छोटे जिलों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को संभागीय टीमों में उचित प्रतिनिधित्व दिलाने पर जोर दिया। अब सीडीसी इन खिलाड़ियों की मॉनिटरिंग करेगी ताकि कोई भी योग्य खिलाड़ी अवसर से वंचित न रहे। इसके साथ ही अंपायर कमेटी के सुझाव पर अब संभागीय मैचों में भी लाइट मीटर का उपयोग किया जाएगा। महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए महिला अंपायरों का एक विशेष पैनल बनाने और महिला खिलाड़ियों के लिए पेंशन नियम तैयार करने पर भी विचार किया गया।
800 रुपए से शुरू होंगे टिकट
18 जनवरी 2026 को होने वाले इस डे-नाइट मुकाबले के लिए टिकटों की कीमतें भी सार्वजनिक कर दी गई हैं। एमपीसीए के अनुसार, सबसे सस्ता टिकट 800 रुपए का होगा, जबकि सबसे महंगे टिकट की कीमत 7,000 रुपए तय की गई है। साउथ पवेलियन के विभिन्न फ्लोर के लिए दरें 5,000 से 7,000 रुपए के बीच रखी गई हैं। वहीं, ईस्ट और वेस्ट स्टैंड के टिकट 800 से 1,500 रुपए की श्रेणी में उपलब्ध होंगे। टिकट वितरण की प्रस्तावित व्यवस्था में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।
होलकर स्टेडियम में होगा सुविधाओं का विस्तार
स्टेडियम के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के तहत मीडिया बॉक्स की लिफ्ट को बदला जाएगा। साथ ही ग्वालियर स्टेडियम के निर्माण कार्यों को भी स्वीकृति प्रदान की गई है। यह मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में आयोजित होने वाला आठवां अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली यह भिड़ंत 2025-26 की द्विपक्षीय सीरीज का हिस्सा है, जिसमें पहले वनडे और उसके बाद टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे।
Trending Videos
यह भी पढ़ें...
Indore News: 87 साल में पहली बार, एयरपोर्ट ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, 40 लाख यात्री आए इस साल
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मिलेंगे बेहतर अवसर
बैठक में क्रिकेट विकास समिति (सीडीसी) ने ग्रामीण और छोटे जिलों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को संभागीय टीमों में उचित प्रतिनिधित्व दिलाने पर जोर दिया। अब सीडीसी इन खिलाड़ियों की मॉनिटरिंग करेगी ताकि कोई भी योग्य खिलाड़ी अवसर से वंचित न रहे। इसके साथ ही अंपायर कमेटी के सुझाव पर अब संभागीय मैचों में भी लाइट मीटर का उपयोग किया जाएगा। महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए महिला अंपायरों का एक विशेष पैनल बनाने और महिला खिलाड़ियों के लिए पेंशन नियम तैयार करने पर भी विचार किया गया।
800 रुपए से शुरू होंगे टिकट
18 जनवरी 2026 को होने वाले इस डे-नाइट मुकाबले के लिए टिकटों की कीमतें भी सार्वजनिक कर दी गई हैं। एमपीसीए के अनुसार, सबसे सस्ता टिकट 800 रुपए का होगा, जबकि सबसे महंगे टिकट की कीमत 7,000 रुपए तय की गई है। साउथ पवेलियन के विभिन्न फ्लोर के लिए दरें 5,000 से 7,000 रुपए के बीच रखी गई हैं। वहीं, ईस्ट और वेस्ट स्टैंड के टिकट 800 से 1,500 रुपए की श्रेणी में उपलब्ध होंगे। टिकट वितरण की प्रस्तावित व्यवस्था में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।
होलकर स्टेडियम में होगा सुविधाओं का विस्तार
स्टेडियम के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के तहत मीडिया बॉक्स की लिफ्ट को बदला जाएगा। साथ ही ग्वालियर स्टेडियम के निर्माण कार्यों को भी स्वीकृति प्रदान की गई है। यह मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में आयोजित होने वाला आठवां अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली यह भिड़ंत 2025-26 की द्विपक्षीय सीरीज का हिस्सा है, जिसमें पहले वनडे और उसके बाद टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे।

कमेंट
कमेंट X