{"_id":"68825ee15bb7f7f18207528b","slug":"indore-news-raja-raghuvanshi-s-family-performed-puja-at-place-of-murder-in-meghalaya-brother-s-reaction-2025-07-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: मेघालय में हत्या की जगह पर राजा रघुवंशी के परिजनों ने की पूजा, गमगीन भाई की बात सुन भर आएगा दिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: मेघालय में हत्या की जगह पर राजा रघुवंशी के परिजनों ने की पूजा, गमगीन भाई की बात सुन भर आएगा दिल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Thu, 24 Jul 2025 09:57 PM IST
विज्ञापन
सार
Raja Raghuvanshi Murder Case: पूजन के बाद राजा के भाई विपिन रघुवंशी भावुक होकर बोले कि हम उस जगह आना चाहते थे, जहां हमारे राजा ने आखिरी सांस ली। किसी भी परिवार को यह दिन न देखना पड़े, लेकिन हमारे लिए यह आत्मिक संतुलन और सम्मान का क्षण था।

राजा रघुवंशी हत्याकांड
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की नृशंस हत्या के दो महीने बाद उनके परिजन गुरुवार को मेघालय के सोहरा पहुंचे। फिर उस स्थान पर पूजा-अर्चना की, जहां राजा की निर्मम हत्या की गई थी। राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी सहित परिवार के अन्य सदस्य भी इस पूजा में शामिल हुए। यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम सोहरा के वैसाडोंग जलप्रपात के पास स्थित उसी एकांत पार्किंग स्थल पर किया गया, जहां 23 मई को राजा को धारदार हथियारों से काटकर मौत के घाट उतार दिया गया था।

Trending Videos
‘जहां राजा ने आखिरी सांस ली, वहीं सिर झुकाना था’
पूजन के बाद राजा के भाई विपिन रघुवंशी भावुक होकर बोले कि हम उस जगह आना चाहते थे, जहां हमारे राजा ने आखिरी सांस ली। किसी भी परिवार को यह दिन न देखना पड़े, लेकिन हमारे लिए यह आत्मिक संतुलन और सम्मान का क्षण था। उन्होंने कहा कि यह स्थान अब उनके लिए सिर्फ एक अपराध स्थल नहीं, बल्कि राजा की अंतिम स्मृति बन चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Mandsaur: नारकोटिक्स विंग की हिरासत में MD तस्कर की मौत, मारपीट के आरोप; पूर्व MLA ने की न्यायिक जांच की मांग
हनीमून की जगह मिली मौत, पत्नी ने रची थी साजिश
राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ मेघालय में हनीमून मनाने आए थे, लेकिन यह यात्रा उनके जीवन की अंतिम यात्रा बन गई। 23 मई को दोनों लापता हो गए थे और दस दिन बाद राजा का सड़ा-गला शव एक 30 फीट गहरे गड्ढे से बरामद हुआ। पुलिस जांच में जो खुलासे हुए, उन्होंने पूरे देश को झकझोर दिया।
जांच में सामने आया कि राजा की पत्नी सोनम, राज कुशवाहा नामक युवक के साथ प्रेम संबंध में थी। सोनम उसी के साथ मिलकर इस हत्या की महीनों पहले से साजिश रच रही थी। सोनम ने अपने प्रेमी के सहयोगियों के साथ राजा को घुमाने के बहाने एकांत स्थान पर ले जाकर उसकी हत्या करवा दी। हत्या में इस्तेमाल की गई दो धारदार मछेटियों में से एक बाद में जंगल से बरामद भी की गई।
यह भी पढ़ें- Mp weather: प्रदेश तेज बारिश का दौर जारी, रायसेन में 9 घंटे में 2.3 इंच बारिश दर्ज, अगले चार दिन के लिए अलर्ट
आरोपी न्यायिक हिरासत में, परिवार ने की यह मांग
इस हत्याकांड में कुल पांच आरोपी सोनम, राज कुशवाहा और तीन अन्य फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। परिजनों ने पूजा-अर्चना के बाद प्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि हमें न्याय चाहिए। जिन्होंने हमारे राजा को इतनी बेरहमी से मारा, वे किसी भी कीमत पर छूटने नहीं चाहिए।