{"_id":"6975f1bbf8e8e8bb5108664b","slug":"indore-news-security-beefed-up-for-republic-day-2026-as-deputy-cm-jagdish-devda-to-hoist-flag-at-nehru-stadium-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: इंदौर में उप मुख्यमंत्री देवड़ा करेंगे ध्वजारोहण, दिनभर चली पुलिस चेकिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: इंदौर में उप मुख्यमंत्री देवड़ा करेंगे ध्वजारोहण, दिनभर चली पुलिस चेकिंग
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Sun, 25 Jan 2026 07:05 PM IST
विज्ञापन
सार
Indore News: गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर इंदौर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसके तहत पुलिस ने होटलों और मॉल में सघन चेकिंग अभियान चलाया है। नेहरू स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ध्वजारोहण करेंगे।
नेहरू स्टेडियम में गणतंत्र दिवस की तैयारियां
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
इंदौर शहर में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सुरक्षा व्यवस्था को अत्यंत कड़ा कर दिया गया है। शनिवार की देर रात से ही पुलिस प्रशासन सक्रिय नजर आया जहां बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की संयुक्त टीमों ने क्षेत्रीय थाना प्रभारियों के साथ मिलकर शहर के प्रमुख मॉल, होटलों और लॉज में सघन तलाशी अभियान चलाया। सुरक्षा के मद्देनजर शहर की प्रमुख ऐतिहासिक और सरकारी इमारतों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। आगामी राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर सामाजिक संस्थाओं द्वारा रीगल तिराहे पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जबकि जिले का मुख्य राजकीय समारोह नेहरू स्टेडियम में संपन्न होगा। इस मुख्य कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर ध्वजारोहण करेंगे।
दिनभर चली सघन जांच और पुलिस की गश्त
सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी चेकिंग के दौरान सेंट्रल मॉल सहित कई बड़े व्यावसायिक परिसरों के कोने-कोने की बारीकी से जांच की। पुलिस टीमों ने न केवल मॉल के आंतरिक हिस्सों बल्कि पार्किंग क्षेत्रों में खड़े प्रत्येक वाहन की भी मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वॉड की मदद से स्कैनिंग की। इस पूरे अभियान के दौरान डीसीपी जोन-3 राजेश व्यास और एसीपी तुषार सिंह सहित ग्वालटोली थाने का भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। अधिकारियों ने संदिग्ध वस्तुओं और लावारिस बैगों पर विशेष ध्यान दिया और प्रवेश व निकास द्वारों पर सुरक्षा मानकों की समीक्षा की। पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह अभियान किसी भी अप्रिय स्थिति को टालने के लिए चलाया जा रहा है और आने वाले दिनों में थिएटर व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
नेहरू स्टेडियम में तैयारियों का अंतिम चरण
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी को सुबह 9 बजे नेहरू स्टेडियम में गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह और कलेक्टर शिवम वर्मा ने स्वयं स्टेडियम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्टेडियम में आयोजित होने वाली परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया जा चुका है जिसमें विभिन्न सुरक्षा बलों की प्लाटूनों ने बैंड की मधुर धुनों पर शानदार मार्च पास्ट किया। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। इसके अतिरिक्त शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को दर्शाती आकर्षक झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। परेड का नेतृत्व सहायक पुलिस आयुक्त कुन्दन मण्डलोई करेंगे, जिसमें एनसीसी, स्काउट गाइड और होमगार्ड सहित कुल कई टुकड़ियां शामिल होंगी।
Trending Videos
दिनभर चली सघन जांच और पुलिस की गश्त
सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी चेकिंग के दौरान सेंट्रल मॉल सहित कई बड़े व्यावसायिक परिसरों के कोने-कोने की बारीकी से जांच की। पुलिस टीमों ने न केवल मॉल के आंतरिक हिस्सों बल्कि पार्किंग क्षेत्रों में खड़े प्रत्येक वाहन की भी मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वॉड की मदद से स्कैनिंग की। इस पूरे अभियान के दौरान डीसीपी जोन-3 राजेश व्यास और एसीपी तुषार सिंह सहित ग्वालटोली थाने का भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। अधिकारियों ने संदिग्ध वस्तुओं और लावारिस बैगों पर विशेष ध्यान दिया और प्रवेश व निकास द्वारों पर सुरक्षा मानकों की समीक्षा की। पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह अभियान किसी भी अप्रिय स्थिति को टालने के लिए चलाया जा रहा है और आने वाले दिनों में थिएटर व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
नेहरू स्टेडियम में तैयारियों का अंतिम चरण
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी को सुबह 9 बजे नेहरू स्टेडियम में गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह और कलेक्टर शिवम वर्मा ने स्वयं स्टेडियम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्टेडियम में आयोजित होने वाली परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया जा चुका है जिसमें विभिन्न सुरक्षा बलों की प्लाटूनों ने बैंड की मधुर धुनों पर शानदार मार्च पास्ट किया। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। इसके अतिरिक्त शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को दर्शाती आकर्षक झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। परेड का नेतृत्व सहायक पुलिस आयुक्त कुन्दन मण्डलोई करेंगे, जिसमें एनसीसी, स्काउट गाइड और होमगार्ड सहित कुल कई टुकड़ियां शामिल होंगी।

कमेंट
कमेंट X