Indore News: 15 दिन तक चलेगा कुष्ठ जागरूकता अभियान, 3.43 लाख घरों तक पहुंचेगी टीम
Indore News: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि से इंदौर जिले में 15 दिवसीय स्पर्श कुष्ठ जनजागरण अभियान शुरू किया गया है।
विस्तार
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी से जिले में स्पर्श कुष्ठ जनजागरण अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान 15 दिनों तक चलेगा और 13 फरवरी तक जारी रहेगा। अभियान का उद्देश्य कुष्ठ रोग के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और समय पर पहचान कर उपचार सुनिश्चित करना है।
यह भी पढ़ें
बीआरटीएस तोड़ने के लिए दो पैकेज में टेंडर, ठेकेदार नहीं मिले तो निगम खुद करेगा काम
11 फरवरी से घर-घर होगी जांच
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार स्पर्श कुष्ठ जनजागरण अभियान के तहत 11 फरवरी से कुष्ठ रोगियों की तलाश और जांच के लिए एलसीडीसी मिशन का दूसरा चरण शुरू होगा। यह अभियान 5 मार्च तक चलेगा।
3.43 लाख घरों तक पहुंचेगी टीम
इस विशेष अभियान के अंतर्गत 2814 हेल्थ वर्कर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 3 लाख 43 हजार 856 घरों में जाकर संदिग्ध कुष्ठ रोगियों की पहचान और प्राथमिक जांच करेंगे। इसमें शहर के 1 लाख 65 हजार 951 और ग्रामीण क्षेत्रों के 1 लाख 77 हजार 905 घर शामिल हैं।
जागरूकता कार्यक्रम होंगे आयोजित
जिला स्वास्थ्य विभाग इंदौर द्वारा अभियान के दौरान महिला मंडल बैठकों, जनचेतना प्रदर्शनी, नारे लेखन, आंगनवाड़ी केंद्रों पर बैठकें और शहर की चिन्हित कॉलोनियों व मजदूर चौक जैसे क्षेत्रों में जनजागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
निगरानी के लिए सुपरवाइजर तैनात
अभियान की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 264 सुपरवाइजरों को जिम्मेदारी सौंपी है, जो फील्ड में जाकर कार्यों की निगरानी करेंगे।

कमेंट
कमेंट X