सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

MP Board Result: एमपी बोर्ड का 10वीं-12वीं का रिजल्ट आया, इंदौर के छात्र भी टॉपर्स में शामिल

अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Tue, 06 May 2025 07:12 PM IST
सार

MP Board Result: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं और इस बार इंदौर का प्रदर्शन चौंकाने वाला रहा। 

विज्ञापन
MP Board Result 10th 12th toppers list website
वैदेही मंडलोई - फोटो : अमर उजाला
मंगलवार को घोषित हुए मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणाम में इंदौर की वैदेही, पिता मिश्र लाल मंडलोई, ने कला संकाय में प्रदेश स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया। वैदेही को कुल 500 में से 486 अंक प्राप्त हुए हैं। वह शासकीय बाल विनय मंदिर की छात्रा हैं। वैदेही ने बताया, “मैंने पूरे वर्ष लगातार पढ़ाई की। रोजाना 5 से 6 घंटे की पढ़ाई की और सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी।” वैदेही का लक्ष्य यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस बनना है, इसी उद्देश्य से उन्होंने कला विषय का चयन किया था। वैदेही का परिवार बड़ा है माता-पिता, तीन बहनें और एक भाई हैं। वह भाई-बहनों में दूसरे स्थान पर हैं। उनके पिता पूर्व में होटल में कार्यरत थे, पर अब स्वास्थ्य ठीक न रहने के कारण घर पर रहते हैं। वैदेही की बड़ी बहन एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। वैदेही को उम्मीद थी कि उनके अंक 95 प्रतिशत से अधिक होंगे।


Trending Videos
MP Board Result 10th 12th toppers list website
किंजल - फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
छठे स्थान पर रहीं किंजल, कहा- सेल्फ स्टडी से मिला परिणाम
इसी सूची में छठा स्थान हासिल किया इंदौर की किंजल किंगरानी ने, जो केबी पटेल गुजराती कन्या उमावि गांधी हॉल की छात्रा हैं। किंजल ने कॉमर्स के साथ मैथ्स विषय लिया था और नियमित रूप से स्कूल जाती थीं। उन्होंने बताया, “मैंने कभी कोचिंग से ब्रेक नहीं लिया, साथ ही तीन से चार घंटे की सेल्फ स्टडी पर भी फोकस किया।” किंजल का सपना है कि वह सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) बनें। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता ने कभी नंबर का दबाव नहीं डाला और उन्हें केवल मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
MP Board Result 10th 12th toppers list website
गौरीषी यादव - फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
गौरीषी यादव ने बनाया कॉमर्स में दसवां स्थान, कॉरपोरेट की है तैयारी
इंदौर की ही गौरीषी यादव ने कॉमर्स संकाय में प्रदेश में 10वां स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने शुरू से ही मेहनत की और परिणाम उसी अनुरूप मिला। गौरीषी ने कहा, “मुझे 90 प्रतिशत तक अंकों की उम्मीद थी। मैं एमबीए कर कॉरपोरेट सेक्टर में जाना चाहती हूं।” गौरीषी ने यह भी कहा कि उन्हें हमेशा अपने माता-पिता से भरपूर समर्थन मिला।

साहिल और दुष्यंत ने भी दिलाई इंदौर को पहचान
नंदा नगर स्थित जेबीएम स्कूल के छात्र साहिल, पिता सतीश रात्रे, ने भी दसवां स्थान प्राप्त किया। वहीं, गौतमपुरा के दुष्यंत मावर, पिता सोहनलाल मावर, ने जीवविज्ञान संकाय में 500 में से 480 अंक प्राप्त कर राज्य की प्रावीण्य सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया।

गुरदीप ने विकलांगता को दी मात, हासिल की सफलता
बोलने, सुनने और देखने में पूर्णतः अक्षम गुरदीप ने 12वीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर समाज के लिए प्रेरणा प्रस्तुत की। वह मध्य प्रदेश की एकमात्र ऐसी छात्रा हैं जो तीनों प्रकार की अक्षमताओं के बावजूद सफलता प्राप्त करने में सफल रहीं।

पिछले वर्षों की तुलना में घटा इंदौर का प्रदर्शन
2024 में इंदौर के केवल दो छात्राएं टॉप टेन सूची में स्थान बना पाईं, जबकि दो वर्ष पहले 10वीं और 12वीं की टॉपर सूची में इंदौर के कुल 26 विद्यार्थी शामिल थे। वर्ष 2023 में भी 12वीं की टॉपर सूची में इंदौर जिले के 13 विद्यार्थी शामिल थे।

इंदौर प्रदेश में 29वें स्थान पर रहा
इस वर्ष इंदौर जिले का 12वीं कक्षा का परिणाम प्रदेशभर में 29वें स्थान पर रहा। सरकारी स्कूलों का परिणाम 74.54 प्रतिशत रहा, जबकि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध स्कूलों का रिजल्ट केवल 21.37 प्रतिशत रहा।

10वीं में हुए इंदौर के बुरे हाल
दसवीं में टॉप स्टूडेंट की लिस्ट में इंदौर का नाम शामिल नहीं है। वहीं जिलावार प्रावीण्य सूची में इंदौर को 16वां स्थान मिला है। इंदौर जिले में महू के शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा अंजलि पिता महेंद्र शर्मा को प्रदेश में नौवां स्थान मिला है। अंजलि को 500 में से 492 अंक हासिल हुए हैं। बता दें 2023 में टॉपर लिस्ट में इंदौर के 26 विद्यार्थी शामिल थे, जबकि 2024 में सिर्फ 2 छात्राएं टॉप टेन में रहीं। 2023 में 10वीं की लिस्ट में प्रथम दो स्थान के साथ टॉप टेन में 13 स्टूडेंट्स शामिल थे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed