सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   mp higher education scholarship schemes

Indore: हर विधानसभा में खुलेंगे सरकारी कॉलेज, छात्रों को मिलेगी बेहतर शिक्षा, उच्च शिक्षा का खर्च उठाएगी सरकार

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Sat, 30 Sep 2023 10:25 PM IST
सार

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि धन के अभाव में बच्चों को उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा, 10 करोड़ रुपए लागत के तीन विकास कार्यों का लोकार्पण किया। 
 

विज्ञापन
mp higher education scholarship schemes
अटल बिहारी महाविद्यालय में नवनिर्मित स्वामी विवेकानंद भवन का लोकार्पण - फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगातें दी। नंदानगर में मां कनकेश्वरी देवी शासकीय महाविद्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला उपस्थित थे। पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला, नगर निगम के सभापति मुन्नालाल यादव, गौरव रणदीवे सहित अन्य जनप्रतिनिधि और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. रेणु जैन भी मौजूद थीं।
Trending Videos


प्रतिभावान बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च उठाएगी सरकार    
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य शासन द्वारा अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। बच्चे पढ़े-लिखें और आगे बढ़ें, इसके लिए उन्हें सुविधा सम्पन्न बनाया जा रहा है। बच्चों को स्कूटी, लैपटॉप भी वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि बच्चे बेहतर पढ़ाई कर आगे बढ़ें। धन के अभाव में कोई भी विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा एवं अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की उच्च शिक्षा के लिए बच्चों की फीस राज्य शासन द्वारा वहन की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षित बच्चों को हुनरमंद बनाकर रोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना प्रारंभ की गई है। इसके तहत बच्चे जहां एक ओर हुनर सीख रहे हैं, वहीं उनकी कमाई भी हो रही है। उन्हें मानदेय दिया जा रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


अब हर विधानसभा में खुलेंगे सरकारी कालेज
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सभी विधानसभाओं में कॉलेज खोलने की योजना बनाई गई है। उसी के तहत यह सभी कार्य हुए हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-2 में आज लोकार्पित यह इस योजना का पहला कॉलेज है। पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। इंदौर अब स्मार्ट सिटी भी बन गया है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे पढ़े-लिखें, आगे बढ़ें। इंदौर सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन करें। मुख्यमंत्री चौहान ने नंदानगर में आयोजित कार्यक्रम में 10 करोड़ रूपए लागत के तीन विकास कार्यों का लोकार्पण किया। जिनमें मां कनकेश्वरी देवी शासकीय महाविद्यालय नंदानगर का शुभारंभ कुल 55 कक्ष, श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में 4 करोड़ रूपए लागत से नवनिर्मित स्वामी विवेकानंद भवन के कुल 7 कक्ष तथा शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय में 2.27 करोड़ रूपए की लागत से बने नवीन भवन का लोकार्पण शामिल हैं। इसमें योगारूम, सेमिनार हाल और ई-लायब्रेरी भी शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed