{"_id":"657703a347486c91820b5563","slug":"mp-news-new-chief-minister-mohan-yadav-has-also-been-associated-with-controversies-his-name-was-raised-after-2023-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: विवादों से भी रहा है नए मुख्यमंत्री मोहन यादव का नाता,मेला क्षेत्र से जमीन मुक्त होने पर उछला था नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: विवादों से भी रहा है नए मुख्यमंत्री मोहन यादव का नाता,मेला क्षेत्र से जमीन मुक्त होने पर उछला था नाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Published by: अभिषेक चेंडके
Updated Mon, 11 Dec 2023 06:12 PM IST
सार
मोहन यादव अपने बयानों के कारण भी चर्चा में रहे है। वर्ष 2020 के उपचुनाव में यादव ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि हम भाजपा के लोग है। बुरा करने वालों को जमीन में दफना देते है।
विज्ञापन
डॉ. मोहन यादव
- फोटो : Amar Ujala Digital
विज्ञापन
विस्तार
विधायक दल की बैठक में जब मुख्यमंत्री पद के नाम की घोषणा हुई तो मोहन यादव ने निर्वतमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पैर छुकर आशीर्वाद लिया। शिवराज ने भी उनके कंधे पर हाथ रखकर बधाई दी।
Trending Videos
नए मुख्यमंत्री मोहन यादव शिवराज के करीबी माने जाते है, लेकिन जब उज्जैन मास्टर प्लान में सिंहस्थ मेला क्षेत्र से मुक्त की गई 148 एकड़ जमीन का मुद्दा गरमाया था तो शिवराज को जमीन फिर से मेला क्षेत्र में शामिल करने के निर्देश देना पड़े थे। तब यह बात सामने आई थी कि मेला क्षेत्र से जमीन को मुक्त कराने के पीछे उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव की भूमिका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व विधायक पारस जैन ने जमीन मुक्त करने के फैसले को गलत बताया था और विरोध किया था। सिंहस्थ क्षेत्र से मुक्त की गई जमीन के आठ हिस्से मोहन यादव व उनके परिवार के नाम पर शासकीय रिकार्ड में दर्ज है।
इसके अलावा उज्जैन के आसपास के गांव डांडिया, मेंडिया, शक्करवासा , जीवनखेड़ी को कृषि भूमि से आवासीय में बदल दिया गया था। इसे लेकर भी कांग्रेस ने सवाल उठाए थे। तराना के कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा है कि सिंहस्थ में जमीन के खेल का मुद्दा मैने ही उठाया था, तब यादव की भूमिका भी सामने आई थी।
आयोग ने यादव के चुनाव प्रचार पर लगाई थी रोक
मोहन यादव अपने बयानों के कारण भी चर्चा में रहे है। वर्ष 2020 के उपचुनाव में यादव ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि हम भाजपा के लोग है। बुरा करने वालों को जमीन में दफना देते है। इसके बाद चुनाव आयोग ने यादव के चुनाव प्रचार पर एक दिन की रोक लगाई थी। एक बार नगरीय निकाय चुनाव में यादव की चुनाव प्रचार के दौरान नोट बांटने की तस्वीर भी चर्चा में रही थी। इसकी शिकायत कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से की थी।