{"_id":"630f8558a6bed77d9f3bd0c4","slug":"mp-news-villagers-are-being-cheated-in-the-name-of-kyc-update-audio-is-going-viral-to-warn","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: केवायसी अपडेट के नाम पर ग्रामीणों से हो रही ठगी, सावधान करने ऑडियो हो रहा वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: केवायसी अपडेट के नाम पर ग्रामीणों से हो रही ठगी, सावधान करने ऑडियो हो रहा वायरल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Wed, 31 Aug 2022 09:55 PM IST
विज्ञापन
सार
मध्य प्रदेश के शहरों में इन दिनों एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें नए तरीके के फर्जीवाड़े के बारे में बताया जा रहा है। हालांकि ये मैसेज प्रदेश से बाहर का है, पर जागरूकता के लिए लोग इसे तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं।
Online Fraud
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के शहरों में इन दिनों एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें नए तरीके के फर्जीवाड़े के बारे में बताया जा रहा है। हालांकि ये मैसेज प्रदेश से बाहर का है, पर जागरूकता के लिए लोग इसे तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। मैसेज से फायदा ये है कि लोगों को अनजाने में होने वाली ठगी से बचाया जा सकता है। आप और हम भी ठगी को रोक सकेंगे।
डिजिटल के इस दौर में साइबर के जरिए ठगी करने वाले आपको केवाईसी, इनाम या सस्ते सामान का लालच देकर आपकी मेहनत की कमाई उड़ा सकते हैं। प्रदेश में साइबर ठगी की घटनाओं में लगातार इजाफा हुआ है। बता दें कि ठगी से जागरूक करने वाला एक ऑडियो मैसेज तेजी से प्रसारित किया जा रहा है। इसके साथ लिखा है कि ये आवश्यक सूचना एसटीएफ पुलिस अधीक्षक ने डाली है। साथ ही इसे वायरल करने और पूरा सुनने की अपील की गई है।
इस ऑडियो में कहा जा रहा है कि ग्रुप से जुड़े सभी सदस्य ध्यान दें कि एक नए तरीके से फ्रॉड करने वाले दो लड़के घूम रहे हैं। ये बाइक पर रहते हैं और लैपटॉप लेकर गांवों में जा रहे हैं। ये ग्रामीणों को टारगेट कर रहे हैं। ये लोगों को केवायसी अपडेट करने के नाम पर या वृद्धा अवस्था पेंशन या प्रधानमंत्री की योजनाओं का झांसा दे रहे हैं। योजना को चेक कराने के बहाने, केवायसी अपडेट कराने के बहाने उनसे डिटेल ले लेते हैं। बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी भी ले लेते हैं और बाद में पैसा निकाल लेते हैं।
मैसेज में आगे कहा जा रहा है कि आप सभी लोग अपने आसपास के लोगों को जागरूक कर दीजिए। लोगों को बता दीजिए कि इस तरह के लड़के घूमते मिलते हैं तो दो काम करना है। एक तो आसपास के लोग मिलकर उन्हें रोक पाएं या पकड़वा पाएं तो बहुत अच्छी बात है। दूसरा ये कि ऐसा न कर पाने की दशा में उनकी बाइक का नंबर की जानकारी नोट कर लें या फोटो ले लें। और तत्काल पुलिस को सूचना दें। आप लोग आसपास के गांवों, आपके गांव में ये सूचना पहुंचाकर अलर्ट कर दें।
Trending Videos
डिजिटल के इस दौर में साइबर के जरिए ठगी करने वाले आपको केवाईसी, इनाम या सस्ते सामान का लालच देकर आपकी मेहनत की कमाई उड़ा सकते हैं। प्रदेश में साइबर ठगी की घटनाओं में लगातार इजाफा हुआ है। बता दें कि ठगी से जागरूक करने वाला एक ऑडियो मैसेज तेजी से प्रसारित किया जा रहा है। इसके साथ लिखा है कि ये आवश्यक सूचना एसटीएफ पुलिस अधीक्षक ने डाली है। साथ ही इसे वायरल करने और पूरा सुनने की अपील की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस ऑडियो में कहा जा रहा है कि ग्रुप से जुड़े सभी सदस्य ध्यान दें कि एक नए तरीके से फ्रॉड करने वाले दो लड़के घूम रहे हैं। ये बाइक पर रहते हैं और लैपटॉप लेकर गांवों में जा रहे हैं। ये ग्रामीणों को टारगेट कर रहे हैं। ये लोगों को केवायसी अपडेट करने के नाम पर या वृद्धा अवस्था पेंशन या प्रधानमंत्री की योजनाओं का झांसा दे रहे हैं। योजना को चेक कराने के बहाने, केवायसी अपडेट कराने के बहाने उनसे डिटेल ले लेते हैं। बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी भी ले लेते हैं और बाद में पैसा निकाल लेते हैं।
मैसेज में आगे कहा जा रहा है कि आप सभी लोग अपने आसपास के लोगों को जागरूक कर दीजिए। लोगों को बता दीजिए कि इस तरह के लड़के घूमते मिलते हैं तो दो काम करना है। एक तो आसपास के लोग मिलकर उन्हें रोक पाएं या पकड़वा पाएं तो बहुत अच्छी बात है। दूसरा ये कि ऐसा न कर पाने की दशा में उनकी बाइक का नंबर की जानकारी नोट कर लें या फोटो ले लें। और तत्काल पुलिस को सूचना दें। आप लोग आसपास के गांवों, आपके गांव में ये सूचना पहुंचाकर अलर्ट कर दें।

कमेंट
कमेंट X