MP Politics News: तिरुपति प्रसादम पर बोलेे मंत्री विजयवर्गीय-सनातन धर्म के साथ खिलवाड़ हो रहा
प्रसादम के मुद्देे पर मंत्री विजयवर्गीय ने नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रसाद में मिलावट लोगों का धर्म भ्रष्ट करने जैसा है। मैने कई बार वहां का प्रसाद खाया। मुझे लग रहा है कि पता नहीं मैने कौन सी चर्बी खाई होगी।
विस्तार
तिरुपति मंदिर के प्रसाद मेें चर्बी और मछली के तेल की मिलावट का मामला चर्चा में है। इस मामले में मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान भी सामने आया है। उन्होंने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के एक कार्यक्रम मेें कहा कि तिरुपति मंदिर के प्रति देशभर के लोगों की आस्था है, लेकिन कुछ लोग आस्था और सनातन धर्म के साथ खिलवाड़ कर रहे है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
प्रसादम के मुद्देे पर मंत्री विजयवर्गीय ने नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रसाद में मिलावट लोगों का धर्म भ्रष्ट करने जैसा है। मैने कई बार वहां का प्रसाद खाया। मुझे लग रहा है कि पता नहीं मैने कौन सी चर्बी खाई, जो लोग इस तरह का काम कर रहे है। उन्हें तो मृत्युदंड दे देना चाहिए।
आपको बता दे कि तिरुपति के प्रसाद लड्डू को लेकर हुई शिकायत के बाद उसकी लैब में जांच कराई गई थी। जांच में मछली का तेल और चर्बी मिलने की पुष्टि हुई है। तिरुपति मंदिर में हर दिन हजारों लोग दर्शन के लिए जाते है।