सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   rajesh sonkar bjp sajjan singh verma congress sonkatch mp election

Mp Election:सज्जनसिंह वर्मा ने सोनकच्छ का विकास रोका, जनता चाहती थी यहां से बाहरी नेता चुनाव लड़े- राजेश सोनकर

न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Fri, 18 Aug 2023 04:34 PM IST
सार

भाजपा ने मप्र में विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें राजेश सोनकर का भी नाम है जो सोनकच्छ से किस्मत आजमाएंगे। टिकट फाइनल होने के बाद उन्होंने अमर उजाला से बातचीत की।
 

विज्ञापन
rajesh sonkar bjp sajjan singh verma congress sonkatch mp election
अमर उजाला से बातचीत के दौरान राजेश सोनकर। - फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अर्जुन रिछारिया. मप्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा BJP ने राजेश सोनकर Rajesh Sonkar को सोनकच्छ से उम्मीदवार बनाया है। भाजपा द्वारा जारी उम्मीदवारों की पहली सूची में उनका नाम आया है। राजेश सोनकर वर्तमान में इंदौर भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष हैं और पूर्व विधायक रह चुके हैं। वे पूर्व में 2013 से 2018 तक सांवेर से विधायक भी रह चुके हैं। 2018 में उन्हें कांग्रेस विधायक तुलसी सिलावट से सांवेर में हार मिली थी। सोनकच्छ में वर्तमान में कांग्रेस विधायक सज्जनसिंह वर्मा Sajjan Singh Verma हैं। टिकट फाइनल होने के बाद उन्होंने अमर उजाला से बातचीत की और बताया कि वे किस तरह से अपनी जीत की रणनीति बना रहे हैं-
Trending Videos


प्र. - सोनकच्छ में स्थानीय नेता को टिकट देने की जगह भाजपा संगठन ने आपको क्यों चुना
उ. - सोनकच्छ की जनता खुद चाहती थी कि वहां पर बाहरी नेता चुनाव लड़े। संगठन ने सर्वे के बाद ही मुझे टिकट दिया है। स्थानीय नेताओं से भी बात की गई और जनता का भी फीडबैक लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्र. - कांग्रेस के कद्दावर नेता सज्जनसिंह वर्मा यहां से विधायक हैं, आपके लिए कितनी चुनौती है
उ. - सज्जनसिंह वर्मा ने सोनकच्छ का विकास रोका। वह क्षेत्र पिछले पांच साल में बहुत आगे बढ़ सकता था लेकिन सिर्फ झूठे वादों के अलावा वहां की जनता को और कुछ नहीं मिला। 

प्र. - आप जनता के बीच क्या मुद्दे लेकर जाएंगे
उ. - सबसे प्रमुख मुद्दा ही विकास का है। वहां पर भाजपा की सीट आने के बाद हम बताएंगे कि विकास किस तरह से होता है। भाजपा विकास आधारित पार्टी है और पूरे प्रदेश में इसका असर दिख रहा है। 

प्र. - आप अपनी जीत के लिए कितने आश्वस्त हैं
उ. - मैं बड़े अंतर से वहां पर जीत दर्ज करूंगा। संगठन ने पहली सूची में मुझे मौका दिया ताकि हम वहां पर बहुत अच्छी तैयारी कर सकें। जल्द ही इसका असर भी वहां पर दिखने लगेगा। 

प्र. - मप्र में भाजपा की सरकार बनने के लिए आप कितने आश्वस्त हैं और क्यों
उ. - मप्र में सौ प्रतिशत भाजपा की सरकार बनेगी और इसका एकमात्र कारण है विकास। हमने पिछड़े हुए मप्र को आज देश का सबसे तेज गति से बढ़ने वाला राज्य बना दिया है। इस बार सरकार बनाने के बाद अब हम इसे और भी बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed