{"_id":"68cae14d3e5e09d42407584e","slug":"a-committee-has-been-formed-to-investigate-the-incident-of-rats-gnawing-on-the-feet-of-patients-in-the-medical-hospital-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-3417867-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jabalpur News : मेडिकल कॉलेज में चूहों ने मरीजों का कुतरा था पैर, मामले ने पकड़ा तूल; तो जांच कमेटी गठित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jabalpur News : मेडिकल कॉलेज में चूहों ने मरीजों का कुतरा था पैर, मामले ने पकड़ा तूल; तो जांच कमेटी गठित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर
Published by: जबलपुर ब्यूरो
Updated Thu, 18 Sep 2025 08:03 AM IST
विज्ञापन
सार
MP News : जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में मरीजों को चूहों द्वारा पैर कुतरने की घटना के बाद लापरवाही सामने आई है। सफाई और पेस्ट कंट्रोल में गड़बड़ी पर अस्पताल प्रबंधन ने जिम्मेदार कंपनी एचएलएल इंफ्रा टेक पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

मेडिकल अस्पताल में चूहों द्वारा मरीजों के पैर कुतरने की जांच करने कमेटी गठित
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जबलपुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में मरीजों के पैर कुतरने की घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। सफाई व्यवस्था और पेस्ट कंट्रोल में लापरवाही बरतने पर अस्पताल अधीक्षक ने जिम्मेदार कंपनी एचएलएल इंफ्रा टेक सर्विसेज लिमिटेड पर 50 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। साथ ही, कंपनी के दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
डीएम ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया
अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि 15 सितंबर को मीडिया में मनोरोग विभाग में चूहों द्वारा मरीजों के पैर कुतरने की खबर प्रकाशित हुई थी। इस पर जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए।
ये भी पढ़ें- MP Weather: बुरहानपुर, खरगोन और बड़वानी में आज तेज बारिश का अनुमान, भोपाल समेत कई जिलों में होगी हल्की बारिश
मनोरोग विभाग के आसपास भी साफ-सफाई नहीं थी
जांच के दौरान पाया गया कि कचरा एकत्र करने के लिए निर्धारित स्थान पर गंदगी फैली हुई थी। मनोरोग विभाग के आसपास भी साफ-सफाई नहीं थी। चूहों की रोकथाम के लिए रखी जाने वाली गम प्लेट सिर्फ एक ही जगह मिली और दवाएं भी बहुत कम मात्रा में थीं। कलेक्टर के निर्देश पर अस्पताल प्रबंधन ने सफाई व्यवस्था और पेस्ट कंट्रोल में लापरवाही बरतने वाली कंपनी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए कर्मचारियों पर कार्रवाई के आदेश जारी किए। कंपनी को तत्काल स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Ujjain News : भस्म आरती में उमड़ा आस्था का सैलाब, ड्रायफ्रूट की माला पहनकर सजे बाबा महाकाल; जयकारों की गूंज

डीएम ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया
अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि 15 सितंबर को मीडिया में मनोरोग विभाग में चूहों द्वारा मरीजों के पैर कुतरने की खबर प्रकाशित हुई थी। इस पर जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- MP Weather: बुरहानपुर, खरगोन और बड़वानी में आज तेज बारिश का अनुमान, भोपाल समेत कई जिलों में होगी हल्की बारिश
मनोरोग विभाग के आसपास भी साफ-सफाई नहीं थी
जांच के दौरान पाया गया कि कचरा एकत्र करने के लिए निर्धारित स्थान पर गंदगी फैली हुई थी। मनोरोग विभाग के आसपास भी साफ-सफाई नहीं थी। चूहों की रोकथाम के लिए रखी जाने वाली गम प्लेट सिर्फ एक ही जगह मिली और दवाएं भी बहुत कम मात्रा में थीं। कलेक्टर के निर्देश पर अस्पताल प्रबंधन ने सफाई व्यवस्था और पेस्ट कंट्रोल में लापरवाही बरतने वाली कंपनी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए कर्मचारियों पर कार्रवाई के आदेश जारी किए। कंपनी को तत्काल स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Ujjain News : भस्म आरती में उमड़ा आस्था का सैलाब, ड्रायफ्रूट की माला पहनकर सजे बाबा महाकाल; जयकारों की गूंज