सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Jabalpur News ›   committee has been formed to investigate incident of rats gnawing on feet of patients in Jabalpur medical hosp

Jabalpur News : मेडिकल कॉलेज में चूहों ने मरीजों का कुतरा था पैर, मामले ने पकड़ा तूल; तो जांच कमेटी गठित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर Published by: जबलपुर ब्यूरो Updated Thu, 18 Sep 2025 08:03 AM IST
विज्ञापन
सार

MP News : जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में मरीजों को चूहों द्वारा पैर कुतरने की घटना के बाद लापरवाही सामने आई है। सफाई और पेस्ट कंट्रोल में गड़बड़ी पर अस्पताल प्रबंधन ने जिम्मेदार कंपनी एचएलएल इंफ्रा टेक पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

committee has been formed to investigate incident of rats gnawing on feet of patients in Jabalpur medical hosp
मेडिकल अस्पताल में चूहों द्वारा मरीजों के पैर कुतरने की जांच करने कमेटी गठित - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जबलपुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में मरीजों के पैर कुतरने की घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। सफाई व्यवस्था और पेस्ट कंट्रोल में लापरवाही बरतने पर अस्पताल अधीक्षक ने जिम्मेदार कंपनी एचएलएल इंफ्रा टेक सर्विसेज लिमिटेड पर 50 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है। साथ ही, कंपनी के दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
loader


डीएम ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया
अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि 15 सितंबर को मीडिया में मनोरोग विभाग में चूहों द्वारा मरीजों के पैर कुतरने की खबर प्रकाशित हुई थी। इस पर जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- MP Weather: बुरहानपुर, खरगोन और बड़वानी में आज तेज बारिश का अनुमान, भोपाल समेत कई जिलों में होगी हल्की बारिश

मनोरोग विभाग के आसपास भी साफ-सफाई नहीं थी
जांच के दौरान पाया गया कि कचरा एकत्र करने के लिए निर्धारित स्थान पर गंदगी फैली हुई थी। मनोरोग विभाग के आसपास भी साफ-सफाई नहीं थी। चूहों की रोकथाम के लिए रखी जाने वाली गम प्लेट सिर्फ एक ही जगह मिली और दवाएं भी बहुत कम मात्रा में थीं। कलेक्टर के निर्देश पर अस्पताल प्रबंधन ने सफाई व्यवस्था और पेस्ट कंट्रोल में लापरवाही बरतने वाली कंपनी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए कर्मचारियों पर कार्रवाई के आदेश जारी किए। कंपनी को तत्काल स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- Ujjain News : भस्म आरती में उमड़ा आस्था का सैलाब, ड्रायफ्रूट की माला पहनकर सजे बाबा महाकाल; जयकारों की गूंज


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed