{"_id":"68caeb9532084038e804e7f2","slug":"deadly-attack-on-wife-and-daughter-with-a-knife-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-3418133-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jabalpur News: पत्नी और बेटी पर बका से जानलेवा हमला, पहले मां को मारा; बेटी बचाने आई तो उस पर भी किया हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jabalpur News: पत्नी और बेटी पर बका से जानलेवा हमला, पहले मां को मारा; बेटी बचाने आई तो उस पर भी किया हमला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर
Published by: जबलपुर ब्यूरो
Updated Thu, 18 Sep 2025 05:34 PM IST
विज्ञापन
सार
जबलपुर के गोहलपुर थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते जगदीश गुप्ता ने पत्नी सोनी गुप्ता पर बका से हमला किया। बचाने आई बेटी पर भी हमला कर दिया। मां-बेटी गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने हत्या प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।

Crime news
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गोहलपुर थाना क्षेत्रातंर्गत नर्मदा नगर में परिवारिक विवाद के कारण पत्नी पर बके से जानलेवा हमला कर दिया। मां की चीख-पुकार सुनकर बेटी बीच-बचाव करने आई तो आक्रोशित व्यक्ति ने उस पर भी बके से हमला कर दिया। इस घटना में मां-बेटी को हाथ-पैर, सीने व पीठ में चोटें आई हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश प्रारंभ कर दी है।

ये भी पढ़ें- बाईपास पर फिर लगा लंबा जाम, पांच घंटे तक फंसे रहे वाहन; यातायात प्रभावित देख क्रेन की ली गई मदद
विज्ञापन
विज्ञापन
गोहलपुर पुलिस के अनुसार नर्मदा नगर सोनू किराना के पास 45 वर्षीय सोनी गुप्ता अपनी बेटी व पति के साथ रहती है। मां गत रात सोनी गुप्ता अपनी बेटी को लेकर मोबाइल पर बैलेंस डलवाने गई थी। वह रात्रि करीब साढ़े नौ बजे वापस लौटी तो उनके पति जगदीश गुप्ता ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खाला। जब दरवाजा खुलने पर पत्नी सोनी गुप्ता ने कारण पूछा तो जगदीश गुप्ता आग बबूला हो गया और कहने लगा कि तू मुझे रोज प्रताड़ित करती है। आज तुझे जान से ही खत्म कर देता हूं।
ये भी पढ़ें- क्रूरता की हद पार: ट्रक में ठूंसकर ले जाए जा रहे थे 26 गोवंश, दम घुटने से 9 की गई जान; तस्करों की तलाश जारी
इसके बाद जैसे ही सोनी गुप्ता अपने ऊपर वाले कमरे में पहुंची तभी पति जगदीश नीचे से बका लेकर ऊपर कमरे में पहुंचा और पत्नी पर दनादन बके से हमला करने लगा। मां के चीख सुनने पर बेटी बीच बचाव करने पहुंची तो आरोपी ने उस पर भी बके से हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। घायल मां-बेटी को आसपास के लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश में संबंधित ठिकानों में दबिश जारी है।