सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Jabalpur News ›   Aunt who went to rob ATM with her nephew was sent to jail

Jabalpur News: भांजे के साथ एटीएम लूटने गई मौसी को भेजा गया जेल, अपराध का कारण भी चौंकाने वाला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर Published by: जबलपुर ब्यूरो Updated Wed, 03 Sep 2025 03:41 PM IST
विज्ञापन
सार

संजीवनी नगर में महिला भारती मेहरा अपने नाबालिग भांजे के साथ एटीएम लूटने पहुंची, लेकिन असफल रही। सीसीटीवी फुटेज से दोनों की पहचान कर पुलिस ने गिरफ्तार किया। महिला ने बताया कि भांजे की फीस जमा करने के लिए अपराध किया। महिला जेल भेजी गई, जबकि नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह।

Aunt who went to rob ATM with her nephew was sent to jail
Crime - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भांजे के साथ मौसी एटीएम लूटने पहुंची थी। एटीएम नहीं तोड़ पाने के कारण दोनों को खाली हाथ लौटना पड़ा। पुलिस ने फुटेज के आधार पर दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने महिला को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

loader
Trending Videos


संजीवनी नगर थाना प्रभारी बीडी द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार संजीवनी नगर स्थित एटीएम में शनिवार रात को तोड़फोड़ करते हुए कैश लूटने का प्रयास किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सूचना मिलने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनके संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पाया कि एटीएम में तोड़फोड़ करते हुए उससे नकदी लूटने का प्रयास एक महिला तथा किशोर द्वारा किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- जज से बात करना चाहते थे MLA पाठक, उन्होंने खुद को केस से हटाया, चीफ जस्टिस के पास भेजी याचिका

फीस जमा करने के लिए किया अपराध
पुलिस ने फुटेज के आधार पर 24 वर्षीय महिला भारती मेहरा तथा उसके नाबालिग भांजे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की थी। महिला ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह मूलत नरसिंहपुर निवासी है और उसका विवाह मथुरा में हुआ था। संजीवनी नगर स्थित अपनी बहन के घर आने पर उसे पता चला कि कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले भांजे की फीस जमा नहीं हुई है। फीस जमा नहीं होने पर भांजे को स्कूल से निकाल दिया जाएगा। इसके बाद वह भांजे को लेकर एटीएम लूटने के लिए पहुंच गई। उनके द्वारा एटीएम तोड़ने का प्रयास किया गया, परंतु सफल नहीं हो सके। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है। नाबालिग किशोर को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। पुलिस ने महिला के पास से रॉड, पेंचकस सहित अन्य सामान बरामद किए हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed