{"_id":"68bfac83d7cb1aa2df0c3ed6","slug":"bargi-dam-in-jabalpur-declared-completely-safe-after-viral-seepage-video-2025-09-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: जबलपुर का बरगी डेम पूरी तरह सुरक्षित, वायरल वीडियो के बाद की गई थी जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: जबलपुर का बरगी डेम पूरी तरह सुरक्षित, वायरल वीडियो के बाद की गई थी जांच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर
Published by: जबलपुर ब्यूरो
Updated Tue, 09 Sep 2025 09:56 AM IST
विज्ञापन
सार
जबलपुर के बरगी डेम का विशेषज्ञों की टीम ने निरीक्षण किया। तकनीकी जांच के बाद डेम को पूरी तरह सुरक्षित बताया गया। सरकार ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।

जबलपुर बरगी डेम का अधिकारियों ने किया निरीक्षण।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश सरकार ने स्पष्ट किया कि नर्मदा नदी पर स्थित जबलपुर का बरगी डेम पूरी तरह सुरक्षित है। यह बयान तब आया है जब रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें डेम से पानी रिसाव (Seepage) होने का दावा किया गया था।

Trending Videos
अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ. राजेश रजौरा ने बताया कि वायरल वीडियो के बाद केंद्रीय जल आयोग (CWC), ब्यूरो ऑफ डिजाइन्स (BoDhi) और नेशनल डैम सेफ्टी अथॉरिटी (NDSA) के विशेषज्ञों की टीम ने डेम का संयुक्त निरीक्षण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
निरीक्षण के बाद विशेषज्ञों ने तकनीकी जांच रिपोर्ट में डेम को पूरी तरह सुरक्षित बताया। इस टीम में NDSA के कंसल्टेंट यू. एस. विद्यार्थी, केंद्रीय जल आयोग के निदेशक काय्यिन मोहम्मद समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और विशेषज्ञ शामिल थे। अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो से लोगों में भ्रम की स्थिति बनी थी, इसलिए तत्काल जांच कराई गई। रिपोर्ट के अनुसार डेम की संरचना और सुरक्षा में किसी तरह की कोई समस्या नहीं है।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में आज भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं, कई जिलों में जारी रहेगा हल्की बारिश का दौर