सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Jabalpur News ›   Bloody clash between two groups, one dead, the other seriously injured

Jabalpur Crime: ग्राम रिठोरी में दो गुटों में खूनी संघर्ष, एक की मौत; एक गंभीर घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर Published by: जबलपुर ब्यूरो Updated Sun, 17 Aug 2025 08:24 AM IST
विज्ञापन
सार

Jabalpur: बताया जा रहा है कि संघर्ष में रूपेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि देवा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना में अन्य कुछ लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं।

Bloody clash between two groups, one dead, the other seriously injured
अपराध - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जबलपुर के खमरिया थानांतर्गत ग्राम रिठोरी में आपसी रंजिश के कारण दो गुटों में रविवार रात खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान धारदार हथियार और डंडों का जमकर प्रयोग हुआ। घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे गुट का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों पर हत्या, हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

loader
Trending Videos

थाना प्रभारी सरोजनी चौकसे टोप्पो ने बताया कि 15 अगस्त की रात करीब 8 बजे रूपेन्द्र साहू (29), निवासी ग्राम मझगवां थाना पनागर, अपने दोस्तों के साथ कार (एमपी 20 ZH 6023) से एलपीआर जा रहा था। रास्ते में ग्राम रिठोरी पहुंचते ही आपसी रंजिश के चलते लक्ष्मण बंजारा, देवा रजक, विशाल पटेल, गोपाल बंजारा और अज्जू ने लाठी-डंडों से कार पर हमला कर दिया। अचानक हमले से रूपेन्द्र कार पर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सड़क से उतरकर कीचड़ में जा फंसी। इसके बाद आरोपियों ने उस पर चाकू, तलवार और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रूपेन्द्र के साथ बैठे उसके साथी जान बचाकर खेतों की ओर भाग गए और फोन से हमले की सूचना उसके भाई पारस को दी। जानकारी मिलते ही पारस अपने साथियों नितेश बंजारा, भोलाराम साहू और सौरभ चौधरी के साथ मौके पर पहुंच गया। दूसरे गुट के लोगों को आता देख हमलावर भागने लगे, लेकिन इस दौरान देवा रजक पकड़ा गया और उस पर जानलेवा हमला कर दिया गया।


पढे़ं: भादो मास की नवमी पर महाकाल मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, भस्म आरती में हजारों ने लिया दिव्य दर्शन

संघर्ष में रूपेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि देवा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना में अन्य कुछ लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मृतक रूपेन्द्र आपराधिक प्रवृत्ति का था और उसके खिलाफ कई प्रकरण दर्ज थे। हाल ही में उसने शराब दुकान पर साथियों के साथ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed