Railway: डॉ. अंबेडकर नगर- कोटा- नई दिल्ली एक्सप्रेस का 13 अप्रैल को शुभारंभ, लोकसभा अध्यक्ष दिखाएंगे हरी झंडी
Railway: नई दिल्ली से यह ट्रेन रात 11:25 बजे रवाना होकर मथुरा, भरतपुर, कोटा, उज्जैन, इंदौर आदि स्टेशनों से होते हुए दोपहर 12:50 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन डॉ. अंबेडकर नगर से दोपहर 3:30 बजे चलकर देर रात 4:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

विस्तार
13 अप्रैल 2025 को डॉ. अंबेडकर नगर और कोटा रेलवे स्टेशनों से डॉ. अंबेडकर नगर-कोटा-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया जाएगा। इस नई ट्रेन को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। साथ ही, डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशन पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, इंदौर से सांसद शंकर लालवानी और राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार भी उपस्थित रहेंगे।
भारतीय रेलवे ने यह ट्रेन सेवा डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर शुरू करने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन का नियमित संचालन डॉ. अंबेडकर की जन्मस्थली महू (डॉ. अम्बेडकर नगर) से नई दिल्ली के बीच किया जाएगा। इस सेवा से राजस्थान और मध्य प्रदेश के पर्यटन, तीर्थ स्थलों और प्रमुख शहरों को नई दिल्ली से सीधी रेल कनेक्टिविटी प्राप्त होगी। यह कदम रोजगार, व्यापार और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उठाया गया है, जिससे आम जनता को काफी लाभ मिलेगा।
इस नई रेल सेवा के तहत दो उद्घाटन ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। ट्रेन संख्या 02055 कोटा से 13 अप्रैल की रात 10:30 बजे चलकर सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, मथुरा और हजरत निजामुद्दीन होते हुए अगली सुबह 5:20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 09355 डॉ. अंबेडकर नगर से उसी रात 10:30 बजे रवाना होकर इंदौर, देवास, उज्जैन, नागदा, शामगढ़, भवानीमंडी और रामगंजमंडी होते हुए सुबह 4:25 बजे कोटा पहुंचेगी।
पढ़े: पांच लाख और बुलेट गाड़ी न मिलने पर रेल कर्मी ने महीने भर पहले तोड़ा रिश्ता, छप चुके हैं शादी के कार्ड
इसके बाद, ट्रेन संख्या 20156/20155 नई दिल्ली-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस का नियमित संचालन शुरू होगा। यह ट्रेन 14 अप्रैल से नई दिल्ली और 15 अप्रैल से डॉ. अंबेडकर नगर से प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे, जिनमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय एसी, स्लीपर, सामान्य श्रेणी, एसएलआरडी और जनरेटर कार शामिल हैं।
नई दिल्ली से यह ट्रेन रात 11:25 बजे रवाना होकर मथुरा, भरतपुर, कोटा, उज्जैन, इंदौर आदि स्टेशनों से होते हुए दोपहर 12:50 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन डॉ. अंबेडकर नगर से दोपहर 3:30 बजे चलकर देर रात 4:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
इस नई ट्रेन सेवा से कोटा, उज्जैन, इंदौर, देवास, महू जैसे महत्वपूर्ण शहर सीधे नई दिल्ली से जुड़ेंगे। यह ट्रेन वर्षों से राजस्थान में लंबित मांग को पूरा करते हुए आम यात्रियों, विद्यार्थियों, व्यापारियों और किसानों को एक नई सुविधा प्रदान करेगी। यह नई रेल सेवा न सिर्फ यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगी बल्कि पर्यटन, शिक्षा और व्यापारिक गतिविधियों को भी नई रफ्तार देगी।