{"_id":"694bf03cf17045d13604790e","slug":"the-party-has-issued-a-notice-to-the-bjps-female-district-vice-president-for-using-indecent-language-while-arguing-with-a-visually-impaired-woman-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-3769334-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jabalpur News: भाजपा महिला नेत्री को थमाया नोटिस, दृष्टिबाधित महिला से विवाद कर अशोभनीय भाषा का किया था उपयोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jabalpur News: भाजपा महिला नेत्री को थमाया नोटिस, दृष्टिबाधित महिला से विवाद कर अशोभनीय भाषा का किया था उपयोग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर
Published by: जबलपुर ब्यूरो
Updated Wed, 24 Dec 2025 08:29 PM IST
सार
दृष्टिबाधित महिला से अभद्र भाषा और मारपीट का भाजपा नगर उपाध्यक्ष अंजू भार्गव का वीडियो वायरल हुआ। मामला चर्च में आयोजित कार्यक्रम का है। भाजपा ने घटना को गंभीर मानते हुए अंजू भार्गव को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा है।
विज्ञापन
भाजपा जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष अंजू भार्गव
विज्ञापन
विस्तार
भाजपा जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष अंजू भार्गव द्वारा एक दृष्टिबाधित महिला से विवाद करते हुए अशोभनीय शब्दों को प्रयोग किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसे गंभीरता से लेते हुए भाजपा ने महिला जिला उपाध्यक्ष को नोटिस जारी करते हुए वायरल वीडियो तथा घटना के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है।
Trending Videos
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो शनिवार को हुई गोरखपुर थानान्तर्गत कटंगा रोड स्थित हवाबाग कॉलेज में स्थित चर्च में हुई घटना का बताया जा रहा है। मिशनरी समाज द्वारा शनिवार को क्रिसमस के पूर्व दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए भोज का आयोजन किया गया था। भोज के पहले चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। इस दौरान हिन्दूवादी संगठन को चर्च में धर्मान्तरण किए जाने की सूचना मिली थी। संगठनों के कार्यकर्ताओ ने चर्च में पहुॅचकर उग्र प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया था। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था। पुलिस बल ने घटनास्थल में पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- What is the New Name of Multai?: मां ताप्ती की ऐतिहासिक धरती मुलताई अब ‘मूलतापी’ से पहचानी जाएगी, ये है वजह
हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ नगर भाजपा उपाध्यक्ष अंजू भार्गव भी पहुंची थीं। भोज कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे दृष्टिबाधित व्यक्तियों के द्वारा धर्मान्तरण के आरोप को खारिज कर दिया था। उक्त वीडियो उसी घटना का बताया जा रहा है। वीडियो में भाजपा की नगर उपाध्यक्ष कार्यक्रम में बेटी के साथ उपस्थित एक दृष्टिबाधित महिला से बोलती हैं कि इस जन्म में अंधी हो, अगले जन्म में भी अंधी होगी। इस दौरान वह दृष्टिबाधित महिला के साथ मारपीट भी करती है। इसके अलावा वह उसकी बेटी के लिए भी अपशब्दों को उपयोग करती है।
भाजपा के नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने बताया कि वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए नगर उपाध्यक्ष अंजू भार्गव को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सात दिनों में स्पष्टीकरण मांगा गया है। भाजपा के किसी भी जिम्मेदार पदाधिकारी से ऐसे व्यवहार की उम्मीद नहीं की जा सकती है।

कमेंट
कमेंट X