{"_id":"67fa5b7e4dd3d6d02d078c8e","slug":"horrible-road-accident-in-petlawad-of-jhabua-4-people-died-tragically-jhabua-news-c-1-1-noi1401-2826437-2025-04-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Road Accident: झाबुआ के पेटलावद में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की दर्दनाक मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Road Accident: झाबुआ के पेटलावद में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की दर्दनाक मौत
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, झाबुआ
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sat, 12 Apr 2025 06:09 PM IST
सार
झाबुआ में पेटलावद के रायपुरिया थाना क्षेत्र में बोलासा घाट पर शुक्रवार रात करीब 11 बजे सवारी वाहन (टेम्पो ट्रैक्स) पलटने से महिला समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
क्षतिग्रस्त वाहन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के झाबुआ में पेटलावद के रायपुरिया थाना क्षेत्र में बोलासा घाट पर शुक्रवार रात करीब 11 बजे सवारी वाहन (टेम्पो ट्रैक्स) पलटने से महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इस तरह मृतकों की संख्या चार हो गई है।
Trending Videos
सभी घायलों को पेटलावद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो की हालत ज्यादा गंभीर है, जिन्हें गुजरात के दाहोद रेफर किया गया है। पलटी खाने के बाद टैम्पो ट्रैक्स की बॉडी पिचक गई है। पलटने से टैम्पो ट्रैक्स की बॉडी बुरी तरह पिचक गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 60 नर्सिंग होम्स और अस्पतालों का पंजीयन किया गया निरस्त
पेटलावद थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि सभी लोग धार जिले के रहने वाले हैं। ये लोग परिवार के एक व्यक्ति को जहर खाने के बाद इलाज के लिए पेटलावद सिविल अस्पताल लेकर जा रहे थे। इसी दौरान बोलासा घाट पर वाहन चालक ने संतुलन खो दिया और गाड़ी पलट गई।
यह भी पढ़ें: पेड़ों को बचाने के लिए कल बड़ा प्रदर्शन... भोपाल, हैदराबाद के बाद इंदौर की बारी
हादसे में इन लोगों की गई जान
-
दुरु हटीला
-
नानसीग भभोर
-
परमु हटीला
-
रेमा बाई पति केनु हटीला

कमेंट
कमेंट X