Jhabua: पिकअप वाहन में लौकी के नीचे छुपाकर रखी थी अवैध शराब की पेटियां, पुलिस ने कर ली जब्त
वाहन में 15 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की गई। आशंका है कि झाबुआ के रास्ते यह शराब तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही है। वाहन चालक बालाजी से पुलिस अफसर पूछ रही है कि शराब कहां से ली और डिलेवरी करने कहां जा रहा था।
विस्तार
मध्य प्रदेश के झाबुआ में शराब माफिया ने शराब की तस्करी के लिए नए नए तरीके निकाल लिए है, लेकिन पुलिस भी तुम डाल-डाल हम पात-पात की कहावत को चरितार्थ करते हुए तस्करों तक पहुंच रही है। झाबुआ के कालीदेवी क्षेत्र में चेकिंग पाइंट पर तैनात पुलिस जवानों ने एक पिकअप वाहन की तलाशी ली तो वे हैरान रह गए। वाहन के उपर पाॅलिथीन में लौकी भरी थी, लेकिन नीचे अवैध शराब की पेटियां मिली।
पुलिस ने वाहन जब्त किया और तस्कर को हवालात के पीछे पहुंचाया। इस मामले में पुलिस ने चालक बालाजी पता सीताराम भारद्वाज निवासी अेांकारेश्वर को गिरफ्तार किया है। जब पुलिस ने उसे रोका था, तभी वह घबराने लगा था। उसकी हालत देख पुलिस को शंका हुई और वाहन की जांच में अवैध शराब निकली।
वाहन में 15 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की गई। आशंका है कि झाबुआ के रास्ते यह शराब तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही है। वाहन चालक बालाजी से पुलिस अफसर पूछ रही है कि शराब कहां से ली और डिलेवरी करने कहां जा रहा था।
पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है। आपको बता दे कि गुजरात में शराब बंदी है और झाबुआ-आलीराजपुर के बाद गुजरात बार्डर शुरू हो जाती है। इस रुट से बड़ी मात्रा में अवैध शराब तस्करी कर गुजरात के ग्रामीण इलाकों में भेजी जाती है।

कमेंट
कमेंट X