{"_id":"673761da9efd3e9ead07182d","slug":"jhabua-case-registered-against-doctor-who-asked-for-bribe-of-rs-40-thousand-in-the-name-of-pm-report-2024-11-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhabua: 40 हजार रुपये रिश्वत मांगने वाले डॉक्टर पर मामला दर्ज, पीएम रिपोर्ट जारी करने के बदले मांगी घूस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhabua: 40 हजार रुपये रिश्वत मांगने वाले डॉक्टर पर मामला दर्ज, पीएम रिपोर्ट जारी करने के बदले मांगी घूस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झाबुआ
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Fri, 15 Nov 2024 08:29 PM IST
सार
लोकायुक्त इंदौर ने झाबुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुरा में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बदले 50,000 रुपये रिश्वत मांगने वाले मेडिकल ऑफिसर डॉ. अर्पित नायक पर कार्रवाई की। आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
विज्ञापन
झाबुआ में रिश्वत मांगने वाले डॉक्टर पर केस दर्ज किया गया है।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के निर्देश पर भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए इंदौर लोकायुक्त टीम ने झाबुआ जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुरा में एक डॉक्टर को रिश्वत मामले में घेर लिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम कल्लीपुरा, थाना कल्याणपुरा निवासी दिनेश मकवाना ने लोकायुक्त इंदौर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके काका के बेटे रमेश पिता कालू सिंह की 29 अक्टूबर 2024 को तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट 30 अक्टूबर 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुरा में तैयार की गई। लेकिन मेडिकल ऑफिसर डॉ. अर्पित कुमार नायक (29) ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी करने के बदले 50,000 रुपये रिश्वत की मांग की। आवेदक की शिकायत पर लोकायुक्त इंदौर के पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय ने मामले का सत्यापन किया। इसके बाद 15 नवंबर 2024 को आवेदक को आरोपी को रिश्वत देने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
रिश्वत लेने से इनकार, कार्रवाई जारी
कार्रवाई के दौरान आरोपी डॉक्टर को शक हुआ और उसने रिश्वत लेने से इनकार कर दिया। हालांकि, लोकायुक्त टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लोकायुक्त की सख्ती
लोकायुक्त पुलिस महानिदेशक के निर्देशों के तहत प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई तेज की गई है। इंदौर लोकायुक्त की इस कार्यवाही ने स्पष्ट संदेश दिया है कि रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के मामलों में कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार ग्राम कल्लीपुरा, थाना कल्याणपुरा निवासी दिनेश मकवाना ने लोकायुक्त इंदौर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके काका के बेटे रमेश पिता कालू सिंह की 29 अक्टूबर 2024 को तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट 30 अक्टूबर 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुरा में तैयार की गई। लेकिन मेडिकल ऑफिसर डॉ. अर्पित कुमार नायक (29) ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी करने के बदले 50,000 रुपये रिश्वत की मांग की। आवेदक की शिकायत पर लोकायुक्त इंदौर के पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय ने मामले का सत्यापन किया। इसके बाद 15 नवंबर 2024 को आवेदक को आरोपी को रिश्वत देने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिश्वत लेने से इनकार, कार्रवाई जारी
कार्रवाई के दौरान आरोपी डॉक्टर को शक हुआ और उसने रिश्वत लेने से इनकार कर दिया। हालांकि, लोकायुक्त टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लोकायुक्त की सख्ती
लोकायुक्त पुलिस महानिदेशक के निर्देशों के तहत प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई तेज की गई है। इंदौर लोकायुक्त की इस कार्यवाही ने स्पष्ट संदेश दिया है कि रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के मामलों में कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।

कमेंट
कमेंट X