सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Katni News Policemen suffering from diseases like hypertension BP and sugar

Katni News: हाइपरटेंशन, BP और शुगर जैसी बीमारियों से जूझ रहे पुलिसकर्मी, मॉर्निंग वॉक और योगा के निर्देश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटनी Published by: अरविंद कुमार Updated Tue, 09 Jan 2024 06:14 PM IST
विज्ञापन
सार

हाइपरटेंशन, बीपी और शूगर जैसी बीमारियों से पुलिसकर्मी जूझ रहे हैं। स्वास्थ्य शिविर में इस बात की जानकारी लगी। वहीं, पुलिसकर्मियों को मॉर्निंग वॉक और योगा के निर्देश दिए गए हैं।

Katni News Policemen suffering from diseases like hypertension BP and sugar
पुलिसकर्मी स्वास्थ्य चेकअप करवाते हुए - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश की कटनी पुलिस इन दिनों हाइपरटेंशन, बीपी और शुगर जैसी बीमारियों से सबसे ज्यादा ग्रसित है, जिसका खुलासा झिंझरी पुलिस लाइन में आयोजित शिविर में हुआ। इस दौरान डॉक्टर ने बीमारियों से जुड़ी दवाइयां और उनसे बचने के उपाय भी बताए हैं।

loader
Trending Videos


जानकारी के अनुसार, कटनी के झिंझरी स्थित पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया था। जहां कटनी जिला अस्पताल और हरे माधव स्वास्थ्य संस्था से आई बड़ी संख्या में डॉक्टरों की टीम पहुंचकर सभी पुलिसकर्मियों की अलग-अलग तरह की जांच की। परीक्षण के दौरान कई पुलिसकर्मी हृदय रोगी मिले तो बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी हाइपरटेंशन, बीपी और शुगर जैसी बीमारियों से ग्रसित पाए गए, जिन्हें डॉक्टरों ने विभिन्न प्रकार की दवाई भी वितरित किए हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


जिला अस्पताल से आए डॉक्टरों की टीम का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर अमित प्यासी ने बताया कि 205 पुलिसकर्मी और उनके परिजनों की जांच की गई है, जिसमें कुछ हार्ट संबंधी रोग से ग्रसित मिले हैं, जिनको जल्द ही उपचार की आवश्कता है। सबसे ज्यादा हाइपरटेंशन, बीपी और शुगर के मरीज मिले हैं, जिसके पीछे की वजह ज्यादा टेंशन लेकर काम करना, समय से न खाना और सोना है। सभी को प्राथमिक रूप में दवाई वितरित की गई है। इसके साथ ही उन्हें कुछ टिप्स भी बताए हैं, जिससे वह स्वास्थ्य रह सकें। 



बता दें, काम के बोझ तले पुलिसकर्मी खाने से लेकर सोने का वक्त नहीं निकाल पा रहे, जिससे वे कई बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। जांच करवाने एसपी, एएसपी, सीएसपी और बड़ी संख्या में थाना प्रभारी अपने अन्य पुलिसकर्मी सहित अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। जहां खुद पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने अपनी जांच करवाई, जिसमे वह पूर्णतः स्वस्थ पाए गए। इस दौरान एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि पुलिस लाइन में 205 पुलिस वाले और उनके परिजनों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया है, जिनमें ज्यादातर लोग हाईटेंशन और बीपी मरीज मिले हैं। इन बीमारियों से निजात के लिए सभी को सुबह मॉर्निंग वॉक और योगा के लिए आरआई से बात करते हुए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed