सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Khandwa News ›   17 days after marriage honeytrap gang member nikhat got married again as Urvashi

Honeytrap: शादी के 17 दिन बाद हनीट्रैप गैंग से जुड़ी निकहत जेवर ले भागी, उर्वशी-नरगिस बन की शादियां, करोड़ों ठगे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Fri, 22 Aug 2025 10:42 PM IST
विज्ञापन
सार

खंडवा में शादी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। युवती निकहत पर युवक एहतेशाम से शादी कर नकदी-गहने चुराने, ब्लैकमेल कर रकम वसूलने और अन्य युवक से करोड़ों की ठगी का आरोप है। निकहत पर हनीट्रैप गैंग से जुड़ी होने का संदेह है। पुलिस जांच जारी है। 

17 days after marriage honeytrap gang member nikhat got married again as Urvashi
शादी के 17 दिन बाद नकदी और गहने लेकर फरार हुई दुल्हन
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश के खंडवा के मोघट थाना में शादी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने का मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर एक युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 
loader
Trending Videos


दरअसल खानशाहवली कॉलोनी खंडवा के रहने वाले युवक एहतेशाम खान की अपने से दस साल बड़ी युवती निकहत पिता इज्जत हाशमी से साल 2018 में मुलाकात हुई। इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान हुई इस मुलाकात के बाद दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा। हालांकि इस बीच निकहत ने अपनी और परिवार की कई परेशानियां बताते हुए एहतेशाम से अलग-अलग कई हिस्सों में करीब 20 लाख रुपए ले लिए। जिसके बाद 12 फरवरी 2021 में दोनों ने इंदौर में निकाह भी कर लिया, लेकिन शादी के मात्र 17 दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन निकहत पति को धोखा देकर किसी समीर चौहान से अशलील बातें और चैटिंग करते पकड़ा गई। पति ने पूछताछ की तो वह मां के घर जाने का कहकर घर से चली गई। उसके जाने के बाद पति ने आलमारी खोली तो उसमे रखे करीब पांच लाख के गहने और दूसरा सामान भी गायब मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें-  थाईलैंड से लाए गए विदेशी गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भोपाल और बेंगलुरू में DRI की कार्रवाई

एहतेशाम खान ने बताया कि इसके बाद निकहत ने इंदौर के महिला थाने जाकर उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना सहित अन्य मामले दर्ज करवा दिए और तब से ही करीब चार साल से वह मुझे ब्लैकमेल और प्रताड़ित कर रकम वसूल रही है। निकहत का जब भी जी चाहता है, वह खंडवा आकर एहतेशाम को डरा धमकाकर कभी 50 हजार तो कभी एक लाख रुपए लेकर जाती है। यही नहीं, उसने एक वकील के माध्यम से मुझे धमकाया और इंदौर के पुलिस थाने में मेरे खिलाफ घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज करवा दिया।

मामला सामने आने के बाद माना जा रहा है कि, निकहत हनीट्रेप गैंग से जुड़ी हुई है, वहीं एहतेशाम ने बताया कि निकहत के पास दो आधार कार्ड हैं। एक निकहत और दूसरा नरगिस के नाम से है। यही नहीं, वह कलकत्ता के युवक शहरयार चौहान से तो पहले उर्वशी अग्रवाल बनकर मिली थी। वहीं शहरयार ने पुलिस को बताया कि, निकहत उर्फ नरगिस उससे पहले उर्वशी बनकर मिली थी, जिसके बाद उंसने नरगिस नाम बताकर कलकत्ता में ही निकाह किया। जिसके बाद उसने अब तक उससे करीब चार करोड़ रुपए ठग लिए हैं। वह कभी मां तो कभी बहन के इलाज के नाम पर रुपए लेती रही और वह अब भी उसे ब्लैकमेल करती रहती है।

ये भी पढ़ें- नर्मदा किनारे चुनरी से बंधे मिले युवक-युवती के शव, प्रेमी प्रसंग में सुसाइड किए जाने की आशंका

जानकारी के अनुसार पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि, आरोपी युवती निकहत ने कलकत्ता के एक युवक से भी करीब चार करोड़ ठगे हैं और वह हनीट्रैप गैंग से जुड़ी हुई है। उसने एहतेशाम के अलावा और भी कई युवकों से प्यार के नाम पर निकाह किया है, और उन्हें ब्लैकमेल करती रही है। कलकत्ता के शहरयार चौहान से भी उसने साल 25 जुलाई 2021 में नरगिस बनकर शादी की थी। उससे वह किसी ऑनलाइन एप के जरिये मिली थी। बता दें कि, शहरयार करीब 18 साल का युवक है जबकि निकहत की उम्र 36 साल है। शहरयार को बातों में फंसाकर उसने नरगिस बनकर शादी की थी वहीं एहतेशाम ने बताया कि निकहत जब भी उसके घर आती है तो उसके साथ एक महिला भी रहती है, जो खुद को वकील बताती है । उसके पास कमर में एक पिस्टल बंधी होती है । वह पिस्टल से मारने की धमकी भी देती है।

खंडवा सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया कि 27 वर्षीय युवक एहतेशाम खान की शिकायत पर इंदौर की युवती के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोप है कि युवती ने पूर्व प्रेम संबंध छिपाकर शादी की और कुछ समय पत्नी के रूप में रहने के बाद घर से नकदी और जेवरात ले लिए। इसके साथ ही उसने पूर्व प्रेमी के साथ दूसरा संबंध बनाते हुए दहेज प्रताड़ना के केस में फंसाने की धमकी देकर रुपए की वसूली भी की, साथ ही कलकत्ता निवासी एक अन्य युवक से भी करोड़ों की ठगी की है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed