सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Khandwa News ›   Khandwa News: A young engineer who came to visit Omkareshwar was swept away in the Narmada

Khandwa News: ओंकारेश्वर दर्शन के लिए आया युवा इंजीनियर नर्मदा में बहा, चार महीने बाद होनी थी शादी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Mon, 18 Aug 2025 01:55 PM IST
विज्ञापन
सार

दर्शन के बाद नहाते समय उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए। गोताखोरों ने काफी प्रयास किया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। मृतक खरगोन जिले के भूलगांव का निवासी और परिवार का इकलौता पुत्र था।

Khandwa News: A young engineer who came to visit Omkareshwar was swept away in the Narmada
युवक तलाश में जुटे गोताखोर। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में रविवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में एक युवा इंजीनियर नर्मदा नदी में बह गया। 26 वर्षीय युवा इंजीनियर रामकृष्ण बिरला अपने चार दोस्तों के साथ नर्मदा स्नान करने इंदौर से ओम्कारेश्वर आए हुए थे। वे जिला खरगोन के ग्राम भूलगांव के रहने वाले थे, जोकि इंदौर में रहकर अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूर्ण कर अब करियर की शुरुआत करने वाले थे। ज्योतिर्लिंग भगवान के दर्शन करने के बाद ये सभी वापस घर जाने के लिए निकले थे। इस दौरान कुछ देर नर्मदा में डुबकी लगाने नागर घाट के करीब रुक गए। यहां यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि इंजीनियर रामकृष्ण बिरला पिता शांतिलाल कानापुरिया अपने परिवार के इकलौते पुत्र थे। यही नहीं उनकी करीब चार महीने बाद ही शादी होने वाली थी। हादसे की जानकारी लगते ही परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

loader
Trending Videos


बताया जा रहा है कि गोताखोर अमन चौहान, आकाश वर्मा और युवराज ने डुबकियां लगाकर युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी के तेज बहाव होने से वे बचा नहीं पाए और युवक धारा के साथ बह निकला। बता दें कि प्रशासन नर्मदा में बढ़ते जल स्तर को लेकर लगातार चेतावनियां दे रहा है, उसके बावजूद श्रद्धालु गहरे पानी में चले जाते हैं। कई बार वे चट्टानों पर जाकर भी स्नान करने लग जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रत्यक्षदर्शी साथी ने बताई पूरी घटना
इधर, मृतक के साथी और घटना के प्रत्यक्षदर्शी हिमांशु ने बताया कि उनका दोस्त रामकृष्ण बिरला नर्मदा में नहा रहा था। अचानक नदी की तेज धार के बहाव में वह बहने लगा। शायद उसका पैर फिसल गया था, जिससे वह गहरे पानी में चला गया, और डूबने लगा। ऐसे में उसको डूबता देख हम लोग मदद के लिए चिल्लाए, लेकिन कोई बचाने तक नहीं आया। वहां पास में एक बोट वाले भैया भी थे, लेकिन उन्होंने भी मदद नहीं की। इस बीच एक दूसरे बोट वाले भैया इतना दूर से बोट लेकर वहां तक उसे बचाने आ गए। उसके बाद से करीब एक से डेढ़ घंटा हो गया और हम लोग मदद के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन उसका कोई पता तक नहीं चल रहा है। हम लोग यहां मंदिर में दर्शन करने के लिए आए हुए थे, जिसके बाद डुबकी लगाकर वापस जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed