{"_id":"68648fe9c8d844d74e0c899e","slug":"meeting-of-road-safety-held-to-prevent-accidents-before-shravan-month-khandwa-news-c-1-1-noi1224-3122892-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khargone:सड़क दुर्घटनाएं रोकने हुई कमेटी की बैठक,ब्लेक स्पॉट किये गए चिन्हित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khargone:सड़क दुर्घटनाएं रोकने हुई कमेटी की बैठक,ब्लेक स्पॉट किये गए चिन्हित
न्यूज डेस्क अमरउजाला खरगौन
Published by: खंडवा ब्यूरो
Updated Wed, 02 Jul 2025 02:13 PM IST
विज्ञापन
सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा के लिए हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
मध्यप्रदेश के खरगोन में जिला सड़क सुरक्षा समिति के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं की मॉनिटरिंग करने एवं सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर भव्या मित्तल की अध्यक्षता में कमेटी ऑन रोड़ सेफ्टी की बैठक आयोजित की गई । बैठक के दौरान जिला कलेक्टर मित्तल ने सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटना रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय किये जाएं । इसके लिए जिले भर में ब्लेक स्पॉट के रूप में चिन्हित स्थलों पर अतिक्रमण हटाने, झाड़िया हटाने, साईड सोल्डर भरने, रेडियम केट-आई लगाने, स्पीड ब्रेकर, क्रेश बेरियर, रम्बल स्ट्रीप एवं चेतावनी बोर्ड लगाने की कार्यवाही की जाए ।
Trending Videos
ये भी पढ़ें-निमाड़ में पागल श्वानों का आतंक, बड़वानी के बाद अब खरगोन में आठ लोगों को काटा, घायलों में चार बच्चे
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क सुरक्षा की इस जिला स्तरीय बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने पावर पाईंट प्रजेटेशन के माध्यम से खरगोन जिले में आने वाली सभी सड़कों पर चिन्हित ब्लेक स्पॉट की जानकारी दी । इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिले के जिन स्थानों पर पिछले 3 साल में 5 से अधिक लोगों की दुर्घटना में मृत्यु हो गई है, या गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ऐसे स्थानों को ब्लेक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है ।
ये भी पढ़ें-महेश्वर को जिला बनाने की उठी बुलंद आवाज, संघर्ष समिति की पहली बैठक में बनी रणनीति
वहीं इस बैठक में कलेक्टर भाव्या मित्तल ने संबंधित विभागों को झाड़ियों की कटाई हर महीने अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए हैं । ताकि सड़कों पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या दुर्घटना की संभावना न रहे। उन्होंने अगले 10 दिनों में साइड सोल्डर और झाड़ियों की सफाई का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं । वहीं आने वाले श्रावण माह में सड़कों पर कावड़ यात्रियों व राहगीरों की आवाजाही बढ़ेगी । इसको ध्यान में रखते हुए साइड सोल्डर और झाड़ियों की सफाई का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कावड़ यात्रियों के मार्ग में किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए ।

कमेंट
कमेंट X