{"_id":"673cc49c0c67f688c30658a4","slug":"khargone-road-accident-high-speed-passenger-bus-overturned-at-balwada-ghat-bike-rider-died-2024-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khargone Road Accident: बलवाड़ा घाट पर तेज रफ्तार यात्री बस पलटी, बाइक सवार की दबने से मौके पर हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khargone Road Accident: बलवाड़ा घाट पर तेज रफ्तार यात्री बस पलटी, बाइक सवार की दबने से मौके पर हुई मौत
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 19 Nov 2024 10:32 PM IST
सार
बलवाड़ा घाट पर तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान एक बाइक सवार की दबने से मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
पलटी हुई बस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश में बड़वाह ब्लॉक (खरगोन) के बलवाड़ा के इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर स्थित ग्वालुघाट पर मंगलवार शाम करीब चार बजे एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें दो बाइक सवार भी चपेट में आ गए, जिसमें नीचे दबी एक बाइक में युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं, दूसरी बाइक सवार पति-पत्नी बाल-बाल बच गए, जिन्हें मामूली चोट आई है।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि करीब 40 वर्षीय मृतक युवक मनोज पिता हुकुमचंद निवासी सिमरोल थाना क्षेत्र बड़वाह की ओर से अपने घर जा रहा था। वहीं, बस इंदौर से खंडवा जा रही थी। बस में करीब 45 से 50 यात्री सवार थे, जिसमें दर्जन भर यात्रियों को हल्की-फुल्की चोट आई है। वहीं, मृतक के शव को पीएम के लिए बड़वाह के सिविल अस्पताल लाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही बलवाड़ा टीआई अनिल बावनिया और बड़वाह तहसीलदार शिवराम कनासे मौके पर पहुंचे। बस में सवार यात्रियों को सड़क पर वाहन रोककर लोगों ने निकाला। एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी देते हुए बताया, बस की गति काफी तेज थी। अन्य लोगों ने बताया कि वह तो गनीमत रही कि बस झाड़म जाकर अटक गई। नहीं तो खाई में कई फीट नीचे गहराई में चली जाती। उल्लेखनीय है कि इंदौर-खंडवा सड़क मार्ग पर बसों को इतने परमिट हैं कि हर दो मिनट पर एक गाड़ी है।

कमेंट
कमेंट X