PM Modi in Mp Live: राजधानी भोपाल में पीएम मोदी का रोड शो, हाथ हिलाकर जनता का किया अभिवादन
PM modi in MP visit Live Updates In Hindi: नमस्कार! मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है, इससे पहले आज पीएम मोदी प्रदेश के दौरे पर हैं। वे सागर और हरदा में सभा और भोपाल में रोड शो करेंगे। पढ़िए पल-पल की अपडेट...।
लाइव अपडेट
हरदा में पीएम मोदी ने कहा कि मैं बैतूल की पवित्र धरती से मां नर्मदा और मां ताप्ती को प्रणाम करता हूं। देश में इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर एक अलग ही उत्साह है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा हरदा तो देश और एमपी की हृदयस्थली है और हृदय से मिला आशीर्वाद कभी खाली नहीं जाता। ये क्षेत्र भी पूरे देश में सुर से सुर मिला रहा है। देश के हर कोने में एक ही सुर है और एमपी में भी एक सुर है वो ये कि फिर एक बार मोदी सरकार।
मैं आपसे कुछ मांगने आया हूं: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि साथियों पहले मोदी जब आता था तो कुछ ना कुछ लेकर आता था। इनता ही नहीं कुछ ना कुछ देने भी आता था, कभी ये योजना, कभी वो योजना, जबकि आज मैं देने के लिए नहीं आया हूं। पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं आपसे कुछ मांगने के लिए आया हूं। सर झुकाकर मांगने के लिए आया हूं, मेरे लिए नहीं बल्कि आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मांगने आया हूं। मैं आपसे विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए कुछ मांगने के लिए आया हूं और मैं आपसे मांगता हूं आपका आशीर्वाद, आपका ये आशीर्वाद मेरी बहुत बड़ी पूंजी है। मैं आपसे यही मांगने आया हूं कि कमल के बटन को दबाकर एक बार फिर मोदी को सत्ता में लाइये।
जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज सागर की धरती पर जनसमर्थन का सागर उमड़ा है। पिछली बार आपने यहां से भाजपा को रिकार्ड तोड़ जीत दर्ज करवाई थी। सागर ने फिर मन बना लिया है, फिर एक बार मोदी सरकार साथियों…देश के विकास के लिए एक मजबूत सरकार कितनी जरूरी होती है, ये मध्य प्रदेश और सागर के लोग बहुत अच्छे से जानते है।
एमपी में विकास तब हुआ जब भाजपा आई
पीएम मोदी ने कहा कि विकास तब होता है जब सही नीतियां हो, सही विजन हो, इसलिए देश हो या मध्य प्रदेश विकास तभी आया जब कांग्रेस गई और भाजपा आई। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के समय में एमपी की पहचान बीमारू राज्य की थी। आज वही मध्य प्रदेश भाजपा की सरकार में विकास की नई इबारत लिख रहा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में केन बेतवा लिंक योजना का एतिहासिक काम शुरू हो गया है। एमपी में अच्छे हाइवे का नेटवर्क बनाया जा रहा है। नर्मदा प्रगति पथ और विंध्य प्रगति पथ और मध्य भारत प्रगति पथ हो बुंदेलखंड प्रगित पथ अब नए मध्य प्रदेश की पहचान बन रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 2.35 बजे सागर के समीप बड़तूमा हेलीपेड आएंगे। पीएम दोपहर 2.45 बजे से 3.25 बजे तक बड़तूमा में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 3.40 बजे बड़तूमा हेलीपेड से हेलीकॉप्टर के जरिए हरदा जिले के अबागांव खुर्द के लिए रवाना होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे से पहले एनएसयूआई नेता रवि परमार को डिटेन कर लिया गया है। पुलिस की टीम रवि को पहले हबीबगंज थाने लेकर पहुंची, अब उन्हें किसी अन्य जगह ले जाया जा रहा है। रवि को पुलिस ने एमपी नगर से हिरासत में लिया है। बता दें कि एनएसयूआई नेता रवि परमार ने बीते मंगलवार को पुलिस कमिश्नर को एक ज्ञापन दिया था। जिसमें उन्होंने मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालय में हुए भ्रष्टाचार के बारे में जानकारी देने के लिए पीएम से मुलाकात का समय मांगा था।