सब्सक्राइब करें

MP: ठेला लेकर निकले शिवराज, लोगों ने खिलौनों से भरे 10 ट्रक, अभिनेता अक्षय ने सीएम से किया यह वादा, देखें तस्वीरें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Wed, 25 May 2022 03:19 PM IST
सार

राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए जनभागीदारी से खिलौने एकत्रित करने के अभियान की शुरुआत की। शिवराज खिलौने एकत्रित करने के लिए अशोका गार्डन इलाके में ठेला लेकर निकले। कुछ देर में ही खिलौनों का अंबार लग गया।

विज्ञापन
Madhya Pradesh: CM Shivraj came out with a handcart in Bhopal, collected toys for children
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बच्चों के लिए खिलौने एकत्रित करते हुए। - फोटो : सोशल मीडिया
loader
मध्य प्रदेश के भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए जनभागीदारी अभियान की शुरुआत की। शिवराज सिंह चौहान आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने जुटाने अशोका गार्डन इलाके में ठेला लेकर निकले, तो कुछ देर में ही खिलौनों का अंबार लग गया। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि, लोगों ने मेरी कल्पना से ज्यादा इस अभियान को समर्थन दिया है। उन्होंने सिर्फ खिलौने ही नहीं एलईडी, टीवी, मेडिकल किट, स्कूल बैग, कॉपी-किताबें, कूलर और बर्तन सहित जरूरत का अन्य सामान भी दिया है।

उन्होंने कहा, जनता ने इतना प्यार दिया कि 800 मीटर की दूरी तय करने में तीन घंटे लग गए। नरेला विधानसभा के अशोका गार्डन की छोटी-सी जगह में 10 ट्रक खिलौने और अन्य जरूरी सामान एकत्रित हो गया। एक करोड़ रुपये के चेक भी लोगों ने दिए हैं। बच्चों ने अपनी गुल्लक तक आंगनवाड़ी के लिए दे दी। उन्होंने कहा, यदि पूरा भोपाल खड़ा हो गया तो कुपोषण तू कहा बचेगा रे! 
Trending Videos
Madhya Pradesh: CM Shivraj came out with a handcart in Bhopal, collected toys for children
सीएम शिवराज सिंह के साथ मंत्री विश्वास सारंग भी आए नजर। - फोटो : सोशल मीडिया
मुख्यमंत्री ने कहा कि अशोका गार्डन से यह अभियान पूरे प्रदेश को प्रेरणा देगा। उन्होंने आम जनता, उद्योगपति, व्यापारी समेत अन्य लोगों से इनकम का कुछ हिस्सा आंगनवाड़ियों पर खर्च करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आप लोग अपना जन्मदिन, शादी की सालगिरह समेत कोई भी कार्यक्रम करते हैं। उसका छोटा-सा हिस्सा आंगनवाड़ियों पर भी खर्च करें। हम सब मिलकर एक से डेढ़ साल में मध्य प्रदेश से कुपोषण का नामो-निशान मिटा देंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार आंगनवाड़ियों के लिए एक करोड़ रुपये का सहयोग देंगे। साथ ही 50 आंगनवाड़ियों को गोद भी लेंगे। सीएम ने बताया कि एकत्रित हुए सामान को भोपाल की 1,800 आंगनवाड़ियों में बांटा जाएगा। उन्होंने बिना बिजली कनेक्शन वाली आंगनवाड़ियों में कनेक्शन जोड़ने के भी निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Madhya Pradesh: CM Shivraj came out with a handcart in Bhopal, collected toys for children
खिलौने देने के लिए उमड़े लोग - फोटो : सोशल मीडिया
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंगनवाड़ियों में जनभागीदारी का नया अभियान शुरू किया है। इसकी शुरुआत के लिए मुख्यमंत्री मंगलवार शाम को अशोका गार्डन के विवेकानंद चौराहे पर पहुंचे। आयोजन के लिए यहां पर एक बड़ा मंच भी बनाया गया था। सीएम शिवराज की इस मुहिम को लोगों का भी खूब समर्थन मिला। इस दौरान खिलौने और अन्य जरूरी सामान देने वालों का सीएम ने हाथ जोड़कर धन्यवाद भी दिया। कार्यक्रम स्थल पर कुछ बच्चे भगवान शिव, मां पार्वती और हनुमान जी के वेश में खिलौने लेकर पहुंचे थे।  
Madhya Pradesh: CM Shivraj came out with a handcart in Bhopal, collected toys for children
बच्चों की जरूरत का सामान लेकर आए लोग। - फोटो : सोशल मीडिया
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील करते हुए कहा, बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा संस्कार का केंद्र आंगनवाड़ी है। जनता के सहयोग से आंगनवाड़ियों के बच्चों के लिए सामग्री एकत्रीकरण के अभियान का शुभारंभ करूंगा। आप सब भी मेरे साथ इस अभियान से जुड़ें और कुछ न कुछ योगदान अवश्य दें।
विज्ञापन
Madhya Pradesh: CM Shivraj came out with a handcart in Bhopal, collected toys for children
सीएम शिवराज की पहल का कई हस्तियों ने किया समर्थन। - फोटो : सोशल मीडिया
मुख्यमंत्री की पहल का कई हस्तियों ने भी समर्थन किया। अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा कि मुझे खुशी होगी यदि मैं आंगनवाड़ियों की किसी तरह मदद कर सकूं। वहीं, कवि कुमार विश्वास ने भी बच्चों के लिए बाल साहित्य और पुस्तकें भेजने की बात कही। साथ ही मुख्यमंत्री की पहल की प्रशंसा भी की। इसके अलावा कैलाश सत्यार्थी, स्वामी अवधेशानंद ने भी ट्वीट कर समाज के लोगों को बच्चों का भविष्य बनाने आगे आने की अपील की थी। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed