{"_id":"5e736f4a8ebc3e71195f899f","slug":"madhya-pradesh-shivraj-singh-says-satyamev-jayate-truth-will-win","type":"story","status":"publish","title_hn":"अदालत के फैसले पर बोले शिवराज- सत्यमेव जयते, कल सत्य की जीत होगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अदालत के फैसले पर बोले शिवराज- सत्यमेव जयते, कल सत्य की जीत होगी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: Amit Mandal
Updated Thu, 19 Mar 2020 06:40 PM IST
विज्ञापन
शिवराज सिंह चौहान (file photo)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
मध्यप्रदेश संकट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भाजपा ने स्वागत किया है। भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम अदालत के फैसले का स्वागत करते हैं। सत्यमेव जयते। कल सत्य की जीत होगी। अल्पमत की सरकार गिरेगी। ये न सिर्फ अल्पमत की सरकार है बल्कि जनता को धोखा देने वाली सरकार है। सीएम कमलनाथ ने लोगों को धोखा दिया है। आज अन्याय की पराजय हुई है। संख्याबल हमारे साथ है। नई सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है। भाजपा का किला मजबूत है।
प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि हम अदालत के निर्णय का स्वागत करते हैं। बहुमत परीक्षण के बाद इस सरकार का अंत हो जाएगा। वहीं, नेता विपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं। बहुमत परीक्षण में सबकुछ साबित हो जाएगा।
Trending Videos
Shivraj Singh Chouhan, BJP: We welcome the Supreme Court's decision of floor test. This govt is not just a govt which has lost the majority but this is a Govt of brokers which has cheated the people of Madhya Pradesh. This Govt will lose the floor test tomorrow. pic.twitter.com/vkPkc6JoLT
— ANI (@ANI) March 19, 2020
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि हम अदालत के निर्णय का स्वागत करते हैं। बहुमत परीक्षण के बाद इस सरकार का अंत हो जाएगा। वहीं, नेता विपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं। बहुमत परीक्षण में सबकुछ साबित हो जाएगा।
Gopal Bhargava, Leader of Opposition, #MadhyaPradesh: I welcome this decision. Everything will be clear in the floor test tomorrow. pic.twitter.com/SN0Ee7i6UP
— ANI (@ANI) March 19, 2020