सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Khargone News ›   Khargone Crime News Three Arrested for Fraud Exposed Scam Unravels Know Details in Hindi

Khargone News: 3 लाख को 12 करोड़ करने का ‘जादुई’ झांसा, तीन ठग दबोचे; मटका खुला तो खेल का हुआ खुलासा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन Published by: शबाहत हुसैन Updated Thu, 27 Nov 2025 04:49 PM IST
सार

MP: बताया जा रहा है कि शिकायत मिलते ही एसडीओपी रोहित लखारे और थाना प्रभारी बीएल मंडलोई के निर्देशन में टीम गठित की गई। क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की जांच और मुखबिरों की सक्रियता से पुलिस तक आरोपियों की लोकेशन पहुंची। फिर क्या हुआ, पढ़ें पूरी खबर। 

विज्ञापन
Khargone Crime News Three Arrested for Fraud Exposed Scam Unravels Know Details in Hindi
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जादू-टोने के नाम पर 3 लाख रुपए को 12 करोड़ बनाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। खरगोन कोतवाली पुलिस ने दो पुरुष और एक महिला सहित तीन आरोपियों को दबोचते हुए उनके कब्जे से ठगे गए 3 लाख रुपए और करीब 4 लाख कीमत की कार जब्त की है। तीनों को न्यायालय में पेश कर दिया गया।

Trending Videos

फरियादी विक्की, निवासी कुम्हारखेड़ा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 24 नवंबर को उमरखली रोड पुलिया के पास एक सफेद कार में बैठे तीन लोग उससे मिले। खुद को रितिक कंगाली, गोविंद महाराज और नेहा शर्मा बताकर उन्होंने दावा किया कि वे 5.5 लाख को जादुई क्रिया से 12 करोड़ में बदल सकते हैं। बातों में आकर विक्की ने बताया कि उसके पास 3 लाख हैं। आरोपियों ने उसी रकम को करोड़ों में बदलने का दावा करते हुए उसे फंसाया।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: खाद के लिए दो दिन लाइन में खड़ी रही महिला...ठंड, थकान व भूख ने ली जान; गुना में सरकार की ये कैसी व्यवस्था?

विक्की उन्हें अपने घर के स्टोर रूम में ले गया, जहां आरोपियों ने मटका, लाल कपड़ा, मिठाई, फूल आदि सामान मंगवाया। विक्की ने 3 लाख रुपए नकद भी उन्हें सौंप दिए। आरोपी गोविंद ने नोट लाल कपड़े में बांधकर मटके में रखे और कहा कि श्मशान से शक्तियां आएंगी, जो इन्हें 12 करोड़ में बदल देंगी। तीनों ने कमरे को बाहर से बंद किया और विक्की को मंत्र जाप के लिए श्मशान भेज दिया। जब वह लौटा, तो आरोपी मटका, नोट और कार लेकर गायब थे।

शिकायत मिलते ही एसडीओपी रोहित लखारे और थाना प्रभारी बीएल मंडलोई के निर्देशन में टीम गठित की गई। क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की जांच और मुखबिरों की सक्रियता से पुलिस तक आरोपियों की लोकेशन पहुंची। कुछ ही घंटों में गिरोह के तीन सदस्य गोविंद महाराज उर्फ शेख रहमान (45) निवासी मदीना नगर इंदौर, रितिक कंगाली (27) निवासी काटाफोड़ देवास और नेहा शर्मा उर्फ सपना बिल्लोरे (35) निवासी सुदामा नगर इंदौर को गिरफ्तार कर लिया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed