{"_id":"68a45124820e8a09990608b8","slug":"case-registered-against-eight-people-who-set-fire-to-the-house-of-the-accused-police-started-strict-action-maihar-news-c-1-1-noi1337-3302150-2025-08-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maihar News : बिगौड़ी आगजनी मामले पर कार्रवाई, आग लगाने वाले आठ लोगों पर केस दर्ज, आगे की जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maihar News : बिगौड़ी आगजनी मामले पर कार्रवाई, आग लगाने वाले आठ लोगों पर केस दर्ज, आगे की जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मैहर
Published by: मैहर ब्यूरो
Updated Tue, 19 Aug 2025 05:42 PM IST
विज्ञापन
सार
MP News In Hindi : मैहर जिले के ताला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिगौड़ी में शिवनारायण तिवारी की हत्या के बाद लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। सोमवार को महापंचायत के दौरान हत्या के आरोपी के घर पर कुछ लोगों ने आग लगा थी। इस मामले पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

photo
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के मैहर जिले के ताला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिगौड़ी में हुए हत्याकांड के बाद उपजे तनाव ने बीते दिन एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया। आरोपी के घर को महापंचायत के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने निशाना बनाते हुए उसमें आग लगा दी। इस आगजनी के बाद पूरे गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालांकि प्रशासन ने त्वरित कदम उठाते हुए स्थिति को काबू में कर लिया और अब इस मामले में कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।
आगजनी में शामिल आरोपियों की पहचान की जा रही है- पुलिस
प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज और मोबाइल रिकॉर्डिंग की मदद से आगजनी में शामिल आरोपियों की पहचान की जा रही है। जिनकी संलिप्तता पाई जाएगी, उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पुलिस ने यह भी साफ किया है कि कानून को हाथ में लेने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
महापंचायत में जुटी थी भीड़
गौरतलब है कि 11 जुलाई को ग्राम बिगौड़ी के निवासी शिवनारायण तिवारी की हत्या के मामले में आरोपी साहिल खान को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। लेकिन इस घटना के अन्य आरोपियों पर कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ था। इसी को लेकर हिंदू संगठनों की महापंचायत बुलाई गई थी। महापंचायत के दौरान भीड़ में घुसे कुछ असामाजिक तत्वों ने स्थिति को भड़काने के लिए आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया।
ये भी पढ़ें- Bhopal: दो मस्जिदों को हटाने के आदेश पर गरमाया माहौल,सारंग बोले-लैंड जिहाद के लिए सरकारी जमीन पर किया निर्माण
गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। इस बीच, लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई है। एडीएसपी मैहर चंचल नागर ने कहा कि “आगजनी में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है। आठ नामजद लोगों पर मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा।”
ये भी पढ़ें- Indore News: एक घंटे में एक इंच गिरा पानी, इंदौर हुआ तरबतर, जारी रहेगा बारिश का दौर

Trending Videos
आगजनी में शामिल आरोपियों की पहचान की जा रही है- पुलिस
प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज और मोबाइल रिकॉर्डिंग की मदद से आगजनी में शामिल आरोपियों की पहचान की जा रही है। जिनकी संलिप्तता पाई जाएगी, उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पुलिस ने यह भी साफ किया है कि कानून को हाथ में लेने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
महापंचायत में जुटी थी भीड़
गौरतलब है कि 11 जुलाई को ग्राम बिगौड़ी के निवासी शिवनारायण तिवारी की हत्या के मामले में आरोपी साहिल खान को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। लेकिन इस घटना के अन्य आरोपियों पर कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ था। इसी को लेकर हिंदू संगठनों की महापंचायत बुलाई गई थी। महापंचायत के दौरान भीड़ में घुसे कुछ असामाजिक तत्वों ने स्थिति को भड़काने के लिए आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया।
ये भी पढ़ें- Bhopal: दो मस्जिदों को हटाने के आदेश पर गरमाया माहौल,सारंग बोले-लैंड जिहाद के लिए सरकारी जमीन पर किया निर्माण
गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। इस बीच, लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई है। एडीएसपी मैहर चंचल नागर ने कहा कि “आगजनी में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है। आठ नामजद लोगों पर मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा।”
ये भी पढ़ें- Indore News: एक घंटे में एक इंच गिरा पानी, इंदौर हुआ तरबतर, जारी रहेगा बारिश का दौर