सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Maihar News ›   Case registered against eight people who set fire to the house of the accused, police started strict action

Maihar News : बिगौड़ी आगजनी मामले पर कार्रवाई, आग लगाने वाले आठ लोगों पर केस दर्ज, आगे की जांच में जुटी पुलिस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मैहर Published by: मैहर ब्यूरो Updated Tue, 19 Aug 2025 05:42 PM IST
विज्ञापन
सार

MP News In Hindi : मैहर जिले के ताला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिगौड़ी में शिवनारायण तिवारी की हत्या के बाद लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। सोमवार को महापंचायत के दौरान हत्या के आरोपी के घर पर कुछ लोगों ने आग लगा थी। इस मामले पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Case registered against eight people who set fire to the house of the accused, police started strict action
photo
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश के मैहर जिले के ताला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिगौड़ी में हुए हत्याकांड के बाद उपजे तनाव ने बीते दिन एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया। आरोपी के घर को महापंचायत के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने निशाना बनाते हुए उसमें आग लगा दी। इस आगजनी के बाद पूरे गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालांकि प्रशासन ने त्वरित कदम उठाते हुए स्थिति को काबू में कर लिया और अब इस मामले में कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।
loader
Trending Videos


आगजनी में शामिल आरोपियों की पहचान की जा रही है- पुलिस
प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज और मोबाइल रिकॉर्डिंग की मदद से आगजनी में शामिल आरोपियों की पहचान की जा रही है। जिनकी संलिप्तता पाई जाएगी, उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पुलिस ने यह भी साफ किया है कि कानून को हाथ में लेने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


महापंचायत में जुटी थी भीड़
गौरतलब है कि 11 जुलाई को ग्राम बिगौड़ी के निवासी शिवनारायण तिवारी की हत्या के मामले में आरोपी साहिल खान को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। लेकिन इस घटना के अन्य आरोपियों पर कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ था। इसी को लेकर हिंदू संगठनों की महापंचायत बुलाई गई थी। महापंचायत के दौरान भीड़ में घुसे कुछ असामाजिक तत्वों ने स्थिति को भड़काने के लिए आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया।

ये भी पढ़ें- Bhopal: दो मस्जिदों को हटाने के आदेश पर गरमाया माहौल,सारंग बोले-लैंड जिहाद के लिए सरकारी जमीन पर किया निर्माण

गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। इस बीच, लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई है। एडीएसपी मैहर चंचल नागर ने कहा कि “आगजनी में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है। आठ नामजद लोगों पर मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा।”

ये भी पढ़ें- Indore News: एक घंटे में एक इंच गिरा पानी, इंदौर हुआ तरबतर, जारी रहेगा बारिश का दौर

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed