सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Maihar News ›   MP News: Despite pregnancy and delivery, Varsha Patel became the topper of MPPSC women's category

MPPSC Topper: जिम्मेदारी के साथ थामा सपना, नवजात को गोद में लेकर दिया इंटरव्यू, मैहर की बेटी अब बनेंगी DSP

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मैहर Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Sat, 13 Sep 2025 04:50 PM IST
विज्ञापन
सार

मैहर के छोटे से गांव भरेवा की वर्षा पटेल ने कठिन परिस्थितियों और प्रसव के बावजूद एमपीपीएससी परीक्षा 2022 में महिला वर्ग में प्रथम स्थान हासिल कर डीएसपी पद प्राप्त किया। पिता के निधन और पारिवारिक चुनौतियों के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी।

MP News: Despite pregnancy and delivery, Varsha Patel became the topper of MPPSC women's category
अपने पति और बच्ची के साथ वर्षा पटेल। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कहते हैं अगर हौसले बुलंद हों तो कोई भी मुश्किल मंज़िल तक पहुंचने से रोक नहीं सकती। इस कहावत को सच कर दिखाया है मैहर के एक छोटे से गांव भरेवा की बेटी वर्षा पटेल ने। कठिन परिस्थितियों, गर्भावस्था और प्रसव के बावजूद उन्होंने एमपीपीएससी की कठिन परीक्षा में महिला वर्ग में प्रथम रैंक हासिल कर उप पुलिस अधीक्षक डीएसपी का पद प्राप्त किया है।

loader
Trending Videos


वर्षा के पिता दमोह में सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत थे। दमोह में ही उनकी प्रारंभिक शिक्षा हुई। इसके बाद कमला नेहरू गर्ल्स कॉलेज, दमोह से बायोलॉजी विषय में स्नातक की पढ़ाई पूरी की और लोकसेवा आयोग की तैयारी शुरू की। 2015 में पिता के निधन के बाद भी वर्षा ने हार नहीं मानी। वर्ष 2017 में उनका विवाह रामनगर निवासी संजय पटेल से हुआ। पति ने हर कदम पर उनका साथ दिया और पढ़ाई के लिए इंदौर भेजा। वर्षा ने एमपीपीएससी की परीक्षा कुल पांच बार दी, तीन बार इंटरव्यू तक पहुंची और पांचवीं बार में सफलता अर्जित की।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- करोड़ों खर्च फिर भी सर्वर ठप, लोक अदालत में बिल भरने आए लोग बेहाल, घंटों लगी रही कतारें

सबसे बड़ी बात यह रही कि वर्षा जब परीक्षा दे रही थीं, तब वे गर्भवती थीं। 22 जुलाई 2025 को उन्होंने बेटी श्रीजा को जन्म दिया। सीजर डिलीवरी के महज़ 27 दिन बाद ही 18 अगस्त को वे अपनी नवजात बच्ची को गोद में लेकर इंटरव्यू देने पहुंचीं और आत्मविश्वास के साथ सफलता हासिल की। वर्षा पहले से ही रीवा दुग्ध संघ में डेली डाक सहायक पद पर कार्यरत थीं। अब एमपीपीएससी 2022 परीक्षा परिणाम घोषित होते ही उनका चयन डीएसपी पद पर हुआ। 

भावुक होकर कहा हर कदम पर मिला साथ
उनकी सफलता में पति संजय पटेल का अहम योगदान रहा। उन्होंने पत्नी के सपनों को साकार करने के लिए वाराणसी में मैनेजर की नौकरी तक छोड़ दी। वर्षा ने मीडिया से बातचीत करते हुए भावुक हो गईं, कहा कि "मेरे परिवार ने हर कदम पर मेरा साथ दिया और शादी के बाद मेरे पति ने मुझे पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। आज जब मेरा चयन डीएसपी पद पर हुआ है, तो यह मेरे लिए ही नहीं बल्कि मेरे पूरे परिवार और मैहर के लिए गर्व का क्षण है।"

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed