{"_id":"6864ecb933a42c475b022756","slug":"daylight-robbery-in-maihar-rs-3-lakh-stolen-from-the-trunk-of-a-farmers-scooter-cctv-footage-surfaced-maihar-news-c-1-1-noi1385-3123051-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maihar News: किसान के साथ दिनदहाड़े लूट, स्कूटी की डिग्गी से तीन लाख उड़ाए, वारदात सीसीटीवी में कैद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maihar News: किसान के साथ दिनदहाड़े लूट, स्कूटी की डिग्गी से तीन लाख उड़ाए, वारदात सीसीटीवी में कैद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मैहर
Published by: मैहर ब्यूरो
Updated Wed, 02 Jul 2025 05:07 PM IST
विज्ञापन
सार
मैहर के अमरपाटन थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने किसान की स्कूटी की डिग्गी से 3.30 लाख रुपये चुरा लिए। किसान ने यह रुपये बैंक से निकाले थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा पीड़ित किसान।
विज्ञापन
विस्तार
मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के रीवा रोड पर बदमाशों ने एक किसान की स्कूटी की डिग्गी से 3 लाख 30 हजार रुपये चोरी कर लिए। पीड़ित किसान उमाकांत सिंह यह रकम किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की राशि के रूप में जमा करने के लिए बैंक से निकालकर जा रहे थे। इस दौरान अज्ञात आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

Trending Videos
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले- खंडेलवाल का सहज नेतृत्व बीजेपी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, उमाकांत सिंह बैंक से पैसा निकालने के बाद रीवा रोड स्थित किराना दुकान में बैठे हुए थे, तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने मौका पाकर उनकी स्कूटी की डिग्गी से तीन लाख 30 हजार रुपये पार कर दिए। किसान को इस चोरी की जानकारी तब हुई जब उन्होंने डिग्गी खुली देखी। घटना के बाद पीड़ित ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें: नरसिंहपुर में गला रेतने वाले केस को पुलिस ने माना 'रेयर ऑफ द रेयरेस्ट', जल्द पेश होगी चार्जशीट
मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें संदिग्धों की गतिविधियां कैद हो गई हैं। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि किस तरह बदमाशों ने स्कूटी को निशाना बनाया और चुपचाप वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।