{"_id":"68c692b927a361629c0612c5","slug":"lakhs-stolen-from-a-grain-merchants-shop-in-maihar-the-incident-was-caught-on-cctv-this-is-the-fifth-theft-in-five-years-maihar-news-c-1-1-noi1431-3403609-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maihar News: गल्ला व्यापारी की दुकान से 8 लाख की चोरी, कैमरे में कैद हुई वारदात, मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maihar News: गल्ला व्यापारी की दुकान से 8 लाख की चोरी, कैमरे में कैद हुई वारदात, मामला दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मैहर
Published by: मैहर ब्यूरो
Updated Sun, 14 Sep 2025 04:52 PM IST
विज्ञापन
सार
पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। राजेश अग्रवाल ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में यह पांचवीं बार है जब उनकी दुकान में चोरी हुई है। घटना से व्यापारी वर्ग में आक्रोश है और पुलिस से आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है।

गल्ला व्यापारी की दुकान पर लगी भीड़।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मैहर शहर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताज़ा मामला हरनामपुर का है, जहां चोरों ने गल्ला व्यापारी की दुकान से लाखों रुपये पार कर दिए। चोरी की यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ-साफ कैद हो गई। लगातार हो रही चोरी की वारदात से अब लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
घटना अमन ट्रेडर्स नामक गल्ला खरीदी की दुकान की है, जिसके संचालक राजेश अग्रवाल हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वह बैंक से नकद राशि निकालकर दुकान लाए थे। यह रकम रविवार को व्यापारी को भुगतान करने के लिए रखी गई थी, जिसमें लगभग आठ लाख रुपये काउंटर पर रहे थे।
रविवार सुबह करीब 11 बजे राजेश अग्रवाल दुकान में बैठे हुए थे। इस दौरान लाल रंग की बाइक पर सवार एक युवक वहां पहुंचा और गल्ला बेचने की बात करने लगा। उसी समय दुकान के बाहर किसी व्यक्ति ने राजेश अग्रवाल को बुलाया। जैसे ही वह बाहर निकले मौके का फायदा उठाकर पहले से फिराक में बैठा चोर दुकान के अंदर घुस गया और काउंटर का ताला खोलकर उसमें रखी नगदी लेकर फरार हो गया।
कुछ देर बाद जब दुकान संचालक लौटे तो देखा कि काउंटर खुला हुआ है और रखे हुए पैसे गायब हैं। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी थी। इसके बाद व्यापारी संघ के अन्य सदस्यों के साथ पीड़ित थाने पहुंचा और पुलिस को शिकायत दर्ज कराई।
घटना के बाद जैसे ही इस पूरी घटनाक्रम की जानकारी व्यापारी वर्क को लगी तो व्यापारी संघ के लोगों के द्वारा इकट्ठा होकर मैहर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की जा रही है।
राजेश अग्रवाल ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में यह पांचवीं बार है, जब उनकी दुकान में चोरी की वारदात हुई है। उन्होंने बताया कि सुबह में अपने घर से दुकान आया और नकदी 7 से 8 लाख रुपये काउंटर पर रखा जिसके बाद एक युवक के द्वारा उन सभी पैसों को बोरी में भरकर रफू चक्कर हो जाया गया, जिसके बाद उसे पूरे घटनाक्रम की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos
घटना अमन ट्रेडर्स नामक गल्ला खरीदी की दुकान की है, जिसके संचालक राजेश अग्रवाल हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वह बैंक से नकद राशि निकालकर दुकान लाए थे। यह रकम रविवार को व्यापारी को भुगतान करने के लिए रखी गई थी, जिसमें लगभग आठ लाख रुपये काउंटर पर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार सुबह करीब 11 बजे राजेश अग्रवाल दुकान में बैठे हुए थे। इस दौरान लाल रंग की बाइक पर सवार एक युवक वहां पहुंचा और गल्ला बेचने की बात करने लगा। उसी समय दुकान के बाहर किसी व्यक्ति ने राजेश अग्रवाल को बुलाया। जैसे ही वह बाहर निकले मौके का फायदा उठाकर पहले से फिराक में बैठा चोर दुकान के अंदर घुस गया और काउंटर का ताला खोलकर उसमें रखी नगदी लेकर फरार हो गया।

कुछ देर बाद जब दुकान संचालक लौटे तो देखा कि काउंटर खुला हुआ है और रखे हुए पैसे गायब हैं। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी थी। इसके बाद व्यापारी संघ के अन्य सदस्यों के साथ पीड़ित थाने पहुंचा और पुलिस को शिकायत दर्ज कराई।
घटना के बाद जैसे ही इस पूरी घटनाक्रम की जानकारी व्यापारी वर्क को लगी तो व्यापारी संघ के लोगों के द्वारा इकट्ठा होकर मैहर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की जा रही है।
राजेश अग्रवाल ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में यह पांचवीं बार है, जब उनकी दुकान में चोरी की वारदात हुई है। उन्होंने बताया कि सुबह में अपने घर से दुकान आया और नकदी 7 से 8 लाख रुपये काउंटर पर रखा जिसके बाद एक युवक के द्वारा उन सभी पैसों को बोरी में भरकर रफू चक्कर हो जाया गया, जिसके बाद उसे पूरे घटनाक्रम की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
गल्ला व्यापारी के यहां हु लाखों की चोरी सीसीटीवी में घटना हुई कैद- फोटो : credit