{"_id":"6963c97c8d83a469a20a83ba","slug":"car-catches-fire-at-petrol-pump-on-kanha-road-major-accident-averted-mandla-news-c-1-1-noi1225-3832039-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandla News: कान्हा मार्ग के पेट्रोल पंप पर खड़ी कार में लगी आग, कर्मियों की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandla News: कान्हा मार्ग के पेट्रोल पंप पर खड़ी कार में लगी आग, कर्मियों की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला
Published by: मंडला ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 10:59 AM IST
विज्ञापन
सार
मंडला जिले के लमना गांव के पास पेट्रोल पंप परिसर में खड़ी कार में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। कर्मचारियों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया। कार पूरी तरह जल गई, लेकिन पेट्रोल टैंक सुरक्षित रहने से कोई जनहानि नहीं हुई।
पेट्रोल पंप पर जली हुई कार।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मंडला जिले में कान्हा नेशनल पार्क मार्ग पर स्थित लमना गांव के पास रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां एक पेट्रोल पंप परिसर में खड़ी कार में अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी कार जलकर खाक हो गई। गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे पेट्रोल पंप और आसपास मौजूद लोगों को बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार, कार पेट्रोल पंप के भीतर खड़ी थी। इसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट होने से कार के इंजन हिस्से से चिंगारी निकली और आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के वक्त कार पंप के नोजल से कुछ दूरी पर खड़ी थी, इसी कारण पेट्रोल टैंक तक आग नहीं पहुंची और एक बड़े विस्फोट की आशंका टल गई।
जैसे ही कार से आग की लपटें उठने लगीं, पेट्रोल पंप परिसर में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद ग्राहक और कर्मचारी घबराकर इधर-उधर भागने लगे। हालांकि पंप पर तैनात कर्मचारियों ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए सूझबूझ का परिचय दिया। उन्होंने तुरंत पंप पर उपलब्ध अग्निशमन यंत्रों का उपयोग शुरू किया और आग को फैलने से रोकने का प्रयास किया।
ये भी पढ़ें- प्रदेश में सीवर लाइन लीकेज, मैनहोल ओवरफ्लो 285 शिकायत, 7619 पानी के सैंपल की जांच
कर्मचारियों की तत्परता के चलते आग को पेट्रोल टैंकों तक पहुंचने से पहले ही काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया। इसके बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। आग इतनी भीषण थी कि कार का अधिकांश हिस्सा जलकर नष्ट हो गया और केवल ढांचा ही बचा।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों और प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी जुटाई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद पेट्रोल पंप परिसर में कुछ समय के लिए संचालन प्रभावित रहा। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई, जिसने सभी को राहत की सांस दी।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, कार पेट्रोल पंप के भीतर खड़ी थी। इसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट होने से कार के इंजन हिस्से से चिंगारी निकली और आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के वक्त कार पंप के नोजल से कुछ दूरी पर खड़ी थी, इसी कारण पेट्रोल टैंक तक आग नहीं पहुंची और एक बड़े विस्फोट की आशंका टल गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जैसे ही कार से आग की लपटें उठने लगीं, पेट्रोल पंप परिसर में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद ग्राहक और कर्मचारी घबराकर इधर-उधर भागने लगे। हालांकि पंप पर तैनात कर्मचारियों ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए सूझबूझ का परिचय दिया। उन्होंने तुरंत पंप पर उपलब्ध अग्निशमन यंत्रों का उपयोग शुरू किया और आग को फैलने से रोकने का प्रयास किया।
ये भी पढ़ें- प्रदेश में सीवर लाइन लीकेज, मैनहोल ओवरफ्लो 285 शिकायत, 7619 पानी के सैंपल की जांच
कर्मचारियों की तत्परता के चलते आग को पेट्रोल टैंकों तक पहुंचने से पहले ही काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया। इसके बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। आग इतनी भीषण थी कि कार का अधिकांश हिस्सा जलकर नष्ट हो गया और केवल ढांचा ही बचा।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों और प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी जुटाई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद पेट्रोल पंप परिसर में कुछ समय के लिए संचालन प्रभावित रहा। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई, जिसने सभी को राहत की सांस दी।

कमेंट
कमेंट X