{"_id":"69152df9159b337cca0c31ed","slug":"cold-and-fog-worsen-problems-in-mandla-collector-changes-school-timings-mandla-news-c-1-1-noi1225-3623574-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandla Weather Today: मंडला में ठंड और कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, कलेक्टर ने स्कूलों के समय में किया बदलाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandla Weather Today: मंडला में ठंड और कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, कलेक्टर ने स्कूलों के समय में किया बदलाव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला
Published by: मंडला ब्यूरो
Updated Thu, 13 Nov 2025 09:08 AM IST
सार
अब सभी सरकारी, निजी और बोर्ड स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। यह व्यवस्था ठंड से बचाव के लिए तत्काल प्रभाव से लागू की गई है। अभिभावकों ने इस निर्णय का स्वागत किया है, जबकि मौसम विभाग ने आगामी दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है।
विज्ञापन
मंडला में ठंड और कोहरे का असर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मंडला जिले में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। बीते कुछ दिनों से तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह और देर शाम ठंडी हवाएं और घना कोहरा लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रहा है। ग्रामीण इलाकों में तो सूरज निकलने में भी देरी हो रही है, जबकि शहर के बाजारों में सुबह-सुबह सन्नाटा देखा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री तक नीचे पहुंच गया है और आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है।
सुबह के समय कोहरा इतना घना रहता है कि दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो जाती है। इससे सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों और किसानों को हो रही है। ठंड के कारण कई जगहों पर बच्चों में खांसी-जुकाम और बुखार के मामले भी बढ़े हैं। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि सुबह-सुबह बाहर निकलते समय बच्चे गरम कपड़े पहनें और जरूरी होने पर ही घर से निकलें।
इसी स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाया है। मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए जिले के सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया है। अब जिले के सरकारी, निजी, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्डों से संबद्ध सभी स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। यह फैसला ठंड और शीतलहर के असर से बच्चों को बचाने के लिए लिया गया है।
ये भी पढ़ें- दद्दा धाम पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव, बोले- दद्दा जी ने समाज को सेवा और संस्कार का मार्ग दिखाया
पहले जहां कई स्कूल सुबह 7 या 7:30 बजे शुरू हो रहे थे, वहीं अब नया समय बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखकर निर्धारित किया गया है। आदेश में कहा गया है कि यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू होगी और अगले निर्देश तक जारी रहेगी। हालांकि, कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाओं के पहले से तय कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। सभी परीक्षाएं पहले से निर्धारित समय पर ही होंगी। शिक्षा विभाग को आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिले के अभिभावकों ने कलेक्टर के इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि ठंड के मौसम में यह कदम बच्चों की सेहत के लिए जरूरी था। वहीं, मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि नवंबर के अंत तक ठंड का असर और बढ़ेगा और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे जा सकता है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि सुबह के समय वाहन चलाते वक्त हेडलाइट का उपयोग करें और कोहरे के कारण सावधानी से सफर करें। डॉक्टरों ने बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाव के लिए गरम पेय पदार्थ लेने और पर्याप्त कपड़े पहनने की सलाह दी है।
Trending Videos
सुबह के समय कोहरा इतना घना रहता है कि दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो जाती है। इससे सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों और किसानों को हो रही है। ठंड के कारण कई जगहों पर बच्चों में खांसी-जुकाम और बुखार के मामले भी बढ़े हैं। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि सुबह-सुबह बाहर निकलते समय बच्चे गरम कपड़े पहनें और जरूरी होने पर ही घर से निकलें।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाया है। मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए जिले के सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया है। अब जिले के सरकारी, निजी, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्डों से संबद्ध सभी स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। यह फैसला ठंड और शीतलहर के असर से बच्चों को बचाने के लिए लिया गया है।
ये भी पढ़ें- दद्दा धाम पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव, बोले- दद्दा जी ने समाज को सेवा और संस्कार का मार्ग दिखाया
पहले जहां कई स्कूल सुबह 7 या 7:30 बजे शुरू हो रहे थे, वहीं अब नया समय बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखकर निर्धारित किया गया है। आदेश में कहा गया है कि यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू होगी और अगले निर्देश तक जारी रहेगी। हालांकि, कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाओं के पहले से तय कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। सभी परीक्षाएं पहले से निर्धारित समय पर ही होंगी। शिक्षा विभाग को आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिले के अभिभावकों ने कलेक्टर के इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि ठंड के मौसम में यह कदम बच्चों की सेहत के लिए जरूरी था। वहीं, मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि नवंबर के अंत तक ठंड का असर और बढ़ेगा और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे जा सकता है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि सुबह के समय वाहन चलाते वक्त हेडलाइट का उपयोग करें और कोहरे के कारण सावधानी से सफर करें। डॉक्टरों ने बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाव के लिए गरम पेय पदार्थ लेने और पर्याप्त कपड़े पहनने की सलाह दी है।