{"_id":"68c7ff14748d01d1550bebc0","slug":"a-couple-living-together-for-one-year-committed-suicide-they-were-in-a-love-relationship-for-three-years-mandsaur-news-c-1-1-noi1351-3407482-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandsaur News: लिव इन में रह रहे प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandsaur News: लिव इन में रह रहे प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंदसौर
Published by: मंदसौर ब्यूरो
Updated Mon, 15 Sep 2025 07:13 PM IST
सार
युवती शनिवार से लापता थी। जिला चिकित्सालय में शव ले जाने को लेकर युवती के परिजनों ने हंगामा किया और पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने समझाइश कर पोस्टमार्टम कराया।
विज्ञापन
आत्महत्या। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
जिले के पिपलियामंडी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां लिव इन में रह रहे प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों के परिजन इस रिश्ते का विरोध कर रहे थे, जिसके चलते दोनों ने यह कदम उठाया है।
मंदसौर जिले के पिपलियामंडी में प्रेमी जोड़े ने सोमवार सुबह जहरीला पदार्थ पी लिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से दोनों को मंदसौर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, लेकिन इस दौरान दोनों की रास्ते में ही मौत हो गई। युवक की पहचान अरुण पिता अमृतराम मेघवाल उम्र 23 वर्ष निवासी मुंदेडी तथा युवती की पहचान पवित्रा पिता कमल चौहान (बांछड़ा ) उम्र 20 वर्ष निवासी शकरग्राम जिला नीमच के रूप में हुई।
परिजनों ने शव ले जाने को लेकर किया हंगामा
सूचना मिलने पर युवक युवती के परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे। यहां युवती के परिजन बिना पीएम के ही युवती के शव को उठाकर ले जाने लगे। पुलिस ने उन्हें रोक तो परिजनों ने हंगामा कर दिया। करीब दो घंटे चले हंगामे के बीच पुलिस और युवती के परिजनों में हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। बाद में समझाइश पर परिजन पीएम के लिए तैयार हुए।
ये भी पढ़ें- चार ने पकड़े हाथ-पैर, दो ने बरसाए डंडे; सरेआम युवक की पिटाई में दिखा सागर पुलिस का बेरहम चेहरा, Video
शनिवार से लापता थी युवती
युवती के परिजनों ने बताया कि पवित्रा शनिवार सुबह कोर्ट में प्रैक्टिस पर जाने के घर से निकली थी। उसके बाद से उसका मोबाइल बंद आ रहा था। जब पवित्रा शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। सोमवार को परिजनों को पुलिस ने जानकारी मिली कि पवित्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है जिसके बाद परिजन मंदसौर जिला चिकित्सालय पहुंचे।
तीन साल से था प्रेम संबंध, एक साल से लिव इन में रह रहे थे
पिपलियामंडी चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया कि अरुण और पवित्रा के बीच पिछले तीन वर्षों से प्रेम संबंध थे और एक साल से लिवइन रिलेशन में साथ रह रहे थे। इस बीच युवती अपने घर आया जाया करती थी। अरुण पहले से शादीशुदा था, जिसके चलते अरुण के परिजन इसका विरोध कर रहे थे, जबकि अरुण अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
मंदसौर जिले के पिपलियामंडी में प्रेमी जोड़े ने सोमवार सुबह जहरीला पदार्थ पी लिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से दोनों को मंदसौर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, लेकिन इस दौरान दोनों की रास्ते में ही मौत हो गई। युवक की पहचान अरुण पिता अमृतराम मेघवाल उम्र 23 वर्ष निवासी मुंदेडी तथा युवती की पहचान पवित्रा पिता कमल चौहान (बांछड़ा ) उम्र 20 वर्ष निवासी शकरग्राम जिला नीमच के रूप में हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने शव ले जाने को लेकर किया हंगामा
सूचना मिलने पर युवक युवती के परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे। यहां युवती के परिजन बिना पीएम के ही युवती के शव को उठाकर ले जाने लगे। पुलिस ने उन्हें रोक तो परिजनों ने हंगामा कर दिया। करीब दो घंटे चले हंगामे के बीच पुलिस और युवती के परिजनों में हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। बाद में समझाइश पर परिजन पीएम के लिए तैयार हुए।
ये भी पढ़ें- चार ने पकड़े हाथ-पैर, दो ने बरसाए डंडे; सरेआम युवक की पिटाई में दिखा सागर पुलिस का बेरहम चेहरा, Video
शनिवार से लापता थी युवती
युवती के परिजनों ने बताया कि पवित्रा शनिवार सुबह कोर्ट में प्रैक्टिस पर जाने के घर से निकली थी। उसके बाद से उसका मोबाइल बंद आ रहा था। जब पवित्रा शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। सोमवार को परिजनों को पुलिस ने जानकारी मिली कि पवित्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है जिसके बाद परिजन मंदसौर जिला चिकित्सालय पहुंचे।
तीन साल से था प्रेम संबंध, एक साल से लिव इन में रह रहे थे
पिपलियामंडी चौकी प्रभारी धर्मेश यादव ने बताया कि अरुण और पवित्रा के बीच पिछले तीन वर्षों से प्रेम संबंध थे और एक साल से लिवइन रिलेशन में साथ रह रहे थे। इस बीच युवती अपने घर आया जाया करती थी। अरुण पहले से शादीशुदा था, जिसके चलते अरुण के परिजन इसका विरोध कर रहे थे, जबकि अरुण अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।