{"_id":"68b926a44c37b297ad05e6dd","slug":"cbn-seized-more-than-16-quintals-of-illegal-drug-dodachura-from-mandsaur-bypass-mandsaur-news-c-1-1-noi1351-3364055-2025-09-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: सीबीएन ने मंदसौर बायपास से जब्त किया 16 क्विंटल से अधिक डोडाचूरा, कंटेनर चालक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: सीबीएन ने मंदसौर बायपास से जब्त किया 16 क्विंटल से अधिक डोडाचूरा, कंटेनर चालक गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंदसौर
Published by: मंदसौर ब्यूरो
Updated Thu, 04 Sep 2025 01:25 PM IST
विज्ञापन
सार
सीबीएन ने मंदसौर में 1677.330 किलो डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी तस्कर से पूछताछ की जा रही है।

राजस्थान ले जाया जा रहा था डोडाचूरा।
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंदसौर बायपास से अवैध डोडाचूरा (पोस्ता भूसा) जब्त किया है। सीबीएन की टीम ने आरटीओ कार्यालय के पास एक मिनी ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली, इस दौरान उसमें से 1677.330 किलो डोडाचूरा बरामद किया। इस दौरान एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।
नारकोटिक्स उपयुक्त नीमच ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजस्थान पासिंग का एक मिनी ट्रक, राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र में डोडाचूरा की बड़ी खेप पहुंचाने वाला है। सूचना मिलते ही सीबीएन की विशेष टीम बनाकर संदिग्ध मार्गों पर निगरानी बढ़ाई गई। तीन सितंबर की सुबह आरटीओ कार्यालय के पास संदिग्ध वाहन को रोक लिया गया। जांच के दौरान ट्रक में एक बंद कंटेनर मिला, जिस पर बोतल की सील लगी हुई थी, जिससे संदेह न हो। कंटेनर की तलाशी लेने पर 1677.330 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद हुआ। इसके बाद ट्रक और मादक पदार्थों को जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।
ये भी पढ़ें: 'हम आदिवासी हैं, हिंदू नहीं', मैं यह गर्व से कहता हूं; कांग्रेस नेता उमंग सिंघार का बड़ा बयान
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी तस्कर से पूछताछ शुरू कर दी है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम आरोपी से यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह ये मादक पदार्थ कहां से लाया था और कहां ले जा रहा था।
ये भी पढ़ें: इंदौर की बस्तियां डूबी, तालाब ओवरफ्लो, सड़कों पर नदियों जैसा मंजर

Trending Videos
नारकोटिक्स उपयुक्त नीमच ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजस्थान पासिंग का एक मिनी ट्रक, राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र में डोडाचूरा की बड़ी खेप पहुंचाने वाला है। सूचना मिलते ही सीबीएन की विशेष टीम बनाकर संदिग्ध मार्गों पर निगरानी बढ़ाई गई। तीन सितंबर की सुबह आरटीओ कार्यालय के पास संदिग्ध वाहन को रोक लिया गया। जांच के दौरान ट्रक में एक बंद कंटेनर मिला, जिस पर बोतल की सील लगी हुई थी, जिससे संदेह न हो। कंटेनर की तलाशी लेने पर 1677.330 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद हुआ। इसके बाद ट्रक और मादक पदार्थों को जब्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: 'हम आदिवासी हैं, हिंदू नहीं', मैं यह गर्व से कहता हूं; कांग्रेस नेता उमंग सिंघार का बड़ा बयान
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी तस्कर से पूछताछ शुरू कर दी है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम आरोपी से यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह ये मादक पदार्थ कहां से लाया था और कहां ले जा रहा था।
ये भी पढ़ें: इंदौर की बस्तियां डूबी, तालाब ओवरफ्लो, सड़कों पर नदियों जैसा मंजर