{"_id":"68c5011d522eaf5e720797be","slug":"cm-mohan-yadav-s-hot-air-balloon-ride-aborted-after-fire-in-mandsaur-s-gandhisagar-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: सीएम यादव का हॉट एयर बैलून हवा तेज होने से नहीं उड़ सका, कलेक्टर ने सुरक्षा में चूक से किया इनकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: सीएम यादव का हॉट एयर बैलून हवा तेज होने से नहीं उड़ सका, कलेक्टर ने सुरक्षा में चूक से किया इनकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंदसौर
Published by: उदित दीक्षित
Updated Sat, 13 Sep 2025 01:20 PM IST
सार
मंदसौर के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में सीएम मोहन यादव की हॉट एयर बैलून सवारी के दौरान हादसा हो गया। तेज हवाओं से बैलून नहीं उड़ सका और उसके निचले हिस्से में आग लग गई। हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
विज्ञापन
हॉट एयर बैलून लगी आग, सवार थे सीएम यादव।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में हॉट एयर बैलून की सवारी करने गए थे लेकिन तेज हवा के कारण बैलून उड़ान नहीं भर सका। इस दौरान बैलून के निचले हिस्से में आग लग गई। इसके बाद तत्काल आग को काबू किया गया और ट्रॉली को संभाला गया। ट्राली में सीएम सवार थे।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- लाउड स्पीकर और मांस मछली की दुकानों पर सीएम का बड़ा बयान, विश्व हिंदू परिषद की बैठक में चौंकाया
विज्ञापन
विज्ञापन
दरसअल, सीएम मोहन यादव गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास स्थित हिंगलाज रिसोर्ट में रात बिताने के बाद शनिवार सुबह हॉट बैलून में सवार हुए थे। घटना के बारे में मंदसौर कलेक्टर अदिती गर्ग ने कहा कि एयर बैलून में सुरक्षा के संबंध में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं हुई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव केवल एयर बैलून को देखने के लिए गए थे। हॉट एयर बैलून, जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, गर्म हवा का गुब्बारा होता है। इसे उड़ान भरने योग्य बनाए रखने के लिए हवा को गर्म किया जाता है, जिससे गुब्बारा ऊपर उठ सके और तैरता रहे।
इस पूरी प्रक्रिया में सुरक्षा के सभी मानकों का पूरी तर-ह से पालन किया गया है।
ये भी पढ़ें-सीएम ने ग्राम करिया के खेतों में फसलों का जायजा लिया, बोले-किसान चिंता न करें, सरकार साथ है
इससे पहले मुख्यमंत्री ने चंबल नदी के अद्भुत और आकर्षक प्राकृतिक नजारों का आनंद लेते हुए बोटिंग की। बोटिंग के बाद मुख्यमंत्री ने बाइक बोट भी चलाई। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां न केवल पर्यटन को बढ़ावा देंगी बल्कि प्रदेश की प्राकृतिक धरोहरों को देखने और समझने का नया अवसर भी प्रदान करेंगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सफारी जीप में बैठकर टेंट सिटी का अवलोकन भी किया। वहां की पर्यटन सुविधाओं की जानकारी भी ली।

कमेंट
कमेंट X