{"_id":"682376d44b9971acfd0e72bd","slug":"different-colors-of-weather-in-mandsaur-neemuch-ratlam-somewhere-it-is-raining-somewhere-it-is-sunny-and-cloudy-mandsaur-news-c-1-1-noi1351-2944980-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Weather News: मंदसौर, नीमच और रतलाम में मौसम के अलग-अलग रंग, कहीं बारिश तो कहीं धूप और छाए बादल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather News: मंदसौर, नीमच और रतलाम में मौसम के अलग-अलग रंग, कहीं बारिश तो कहीं धूप और छाए बादल
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मंदसौर
Published by: मंदसौर ब्यूरो
Updated Tue, 13 May 2025 10:40 PM IST
विज्ञापन
सार
मंदसौर, नीमच और रतलाम में मौसम अपने अलग रंग दिखा रहा है। इन दिनों ऐसा लग रहा है, जैसे मानसून की आमद हो गई है। मंगलवार को नीमच में जहां तेज बारिश हुई, वहीं रतलाम और मंदसौर में शाम के समय आसमान में बादलों ने डेरा डाल लिया।

नीमच में हुई तेज बारिश
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मंदसौर, नीमच और रतलाम जिले में मौसम फिलहाल अपने अलग-अलग रंग दिखा रहा है। मंदसौर की बात करें तो दोपहर में धूप रही तो वहीं शाम को बादल छाए। हालांकि, बारिश नहीं हुई। लेकिन शाम को चली तेज हवाओं से गर्मी से राहत मिली। वहीं, नीमच में भी मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिला। सुबह तेज धूप निकलने से लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ा तो वहीं शाम होते ही मौसम में अचानक बदलाव हुआ और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। वहीं, रतलाम में भी लोगों को दिन भर उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा।

Trending Videos
मंदसौर में मंगलवार को सुबह से ही तीखी धूप खिली रही, जिससे तापमान में बढ़ोतरी महसूस हुई। दोपहर तक गर्मी और उमस का ऐसा वातावरण बन गया कि लोग पसीने से तरबतर हो गए। यही स्थिति नीमच की रही। मंदसौर में अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: MP में जारी रहा बारिश का दौर, भोपाल समेत कई जिलों हुई बारिश, खजुराहो का पारा 42 डिग्री पार पहुंचा
इधर, नीमच में भी दिन भर धूप और गर्मी के बाद शाम को मौसम में बदलाव हुआ। शाम करीब 4.30 बजे तेज हवा चलना शुरू हो गई और आसमान में बादल छा गए। शाम के समय बादल छाने के साथ ही बूंदाबांदी से शुरू हुई। शहर में हुई तेज बारिश से शहर की सड़कों पर पानी बहने लगा और जलजमाव की स्थिति बन गई, जिसने नगर पालिका के स्वच्छता अभियान की पोल खोल दी। शहर में हुई तेज बारिश से शहर का यातायात थम गया। लोग बारिश से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ते दिखे। शहर में हुई अचानक तेज बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी।
यह भी पढ़ें: युद्ध विराम के बाद भी पटरी पर नहीं लौटा पर्यटन, दक्षिण भारत और गोवा बन रहा पसंद
पिछले कुछ दिनों से मंदसौर, नीमच और रतलाम का मौसम बदला हुआ है। मौसम में अनियमितता देखी जा रही है। लोगों को मई माह में जहां भीषण गर्मी और लू का सामना करना पड़ता है। वहीं, पिछले करीब एक सप्ताह से मंदसौर, नीमच और रतलाम में मौसम में हुए बदलाव ने लोगों को गर्मी और लू से राहत दी है। हालांकि, जब भी धूप निकलती है तो लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशान होना पड़ता है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में भी मौसम में इस तरह का बदलाव देखने को मिल सकता है।