सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   FIR lodged in Pratapgarh against five people including an ASI and three policemen of Mandsaur

Mandsaur News: मंदसौर के एक एएसआई व तीन पुलिसकर्मी सहित पांच पर प्रतापगढ़ में एफआईआर दर्ज, झूठा केस बनाया था

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंदसौर Published by: मंदसौर ब्यूरो Updated Tue, 08 Jul 2025 02:17 PM IST
विज्ञापन
सार

मंदसौर के भावगढ़ थाने के एएसआई और तीन आरक्षकों सहित पांच पर प्रतापगढ़ कोर्ट के आदेश पर झूठे केस में फंसाने का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि उन्होंने राजस्थान के शराब व्यवसायी पारसमल को अगवा कर 85 पेटी शराब के साथ फर्जी प्रकरण बनाया। अब मामला कोर्ट में विचाराधीन है। 

FIR lodged in Pratapgarh against five people including an ASI and three policemen of Mandsaur
थाना भावगढ़

विस्तार
Follow Us

मंदसौर जिले के भावगढ़ थाने में पदस्थ एएसआई सुरेश निनामा, आरक्षक देवेंद्रकुमार लवाना, यशवंत सिंह, करन सिंह और संविदा कर्मचारी मुकेश कुमावत के खिलाफ राजस्थान के प्रतापगढ़ कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के आरोप में केस दर्ज किया है। आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने 10 फरवरी 2025 को राजस्थान निवासी एक शराब व्यापारी पारसमल मेवाड़ा को अवैध रूप से अगवा कर 85 पेटी देशी शराब के साथ झूठे केस में फंसा दिया था।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


पारसमल मेवाड़ा को भावगढ़ पुलिस ने अवैध शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वे 8 अप्रैल को इंदौर हाईकोर्ट से जमानत पर रिहा हुए। इसके बाद उन्होंने प्रतापगढ़ की कोर्ट में परिवाद दायर कर पूरी घटना का विवरण दिया। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ IPC की धाराएं 140(3), 142, 61(2), 312 के तहत केस दर्ज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश को शॉर्ट एनकाउंटर में किया गिरफ्तार, पुलिस जवान को भी लगी गोली

परिवाद में लगाए गंभीर आरोप
पारसमल ने बताया कि उनकी पुत्री सरोज मेवाड़ा के नाम से प्रतापगढ़ जिले के खेरोट गांव में लाइसेंसी वाइन शॉप है। 10 फरवरी को उनका चालक दशरथ मीणा अधिकृत वाहन RJ 35 UA 0639 से शराब लेकर लाइसेंसी गोदाम जा रहा था। इस दौरान अखेपुर गांव के पास दो अज्ञात बाइक सवारों ने हथियार दिखाकर चालक को भगा दिया और पारसमल को अगवा कर लिया। इसके बाद भावगढ़ पुलिस ने उन्हें झूठे शराब तस्करी के केस में फंसा दिया।

भावगढ़ पुलिस ने दर्ज किया था प्रकरण
भावगढ़ थाना पुलिस ने 10 फरवरी को पारसमल को थार वाहन RJ 35 UA 0639 में 85 पेटी देशी शराब के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया था। उनके खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर 27 मार्च को चालान कोर्ट में पेश किया था। यह मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है। 

ये भी पढ़ें-  65 हजार चालान, 2 करोड़ कमाई, जाम में फंसती जनता और पुलिस गायब, नेता कर रहे शक्ति प्रदर्शन

एसपी बोले—हमें नहीं सुना गया, करेंगे अपील
मंदसौर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने कहा कि इस मामले में हमें सुने बिना कार्रवाई की गई है। हम इसके खिलाफ जल्द ही अपील करेंगे। भावगढ़ पुलिस ने विधिसम्मत तरीके से कार्रवाई की और कोर्ट में चालान पेश किया है।

कॉल डिटेल से खुल सकती है सच्चाई
परिवाद में पारसमल ने मांग की है कि आरोपी पुलिसकर्मियों की कॉल डिटेल खंगाली जाए, जिससे यह साबित किया जा सके कि वे घटना के दिन राजस्थान की सीमा में मौजूद थे। इससे पूरी साजिश का पर्दाफाश हो सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed