{"_id":"688237fd4c026fef900ff75b","slug":"md-smuggler-dies-in-custody-of-narcotics-wing-family-alleges-assault-mandsaur-news-c-1-1-noi1351-3203970-2025-07-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandsaur: नारकोटिक्स विंग की हिरासत में MD तस्कर की मौत, मारपीट के आरोप; पूर्व MLA ने की न्यायिक जांच की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandsaur: नारकोटिक्स विंग की हिरासत में MD तस्कर की मौत, मारपीट के आरोप; पूर्व MLA ने की न्यायिक जांच की मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंदसौर
Published by: मंदसौर ब्यूरो
Updated Thu, 24 Jul 2025 09:13 PM IST
विज्ञापन
सार
Mandsaur News: मृतक के परिजनों ने पुलिस पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि महिपाल को बुरी तरह पीटा गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ी। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि हालत बिगड़ी थी तो उसे सरकारी अस्पताल की जगह निजी अस्पताल में क्यों भर्ती कराया गया।

मृतक को पीएम के लिए ले जाने के पूर्व परिजनों ने सौंपा ज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
मंदसौर नारकोटिक्स विंग की हिरासत में एमडी ड्रग्स के आरोप में पकड़े गए एक युवक की मौत हो गई है। मृतक के परिजनों ने नारकोटिक्स पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि हिरासत में युवक की बुरी तरह पिटाई की गई, जिसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ी और अंततः मौत हो गई। इस पूरे मामले ने सियासी रंग भी ले लिया है। पूर्व विधायक और भाजपा प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया ने मामले की न्यायिक जांच की मांग की है।

Trending Videos
बुधवार को नारकोटिक्स विंग ने उन्हेल से महिपाल सिंह को 400 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था और उसे पूछताछ के लिए मंदसौर लाया गया। गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे शहर के नई आबादी क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Bhopal: BJP नेता के फ्लैट में नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म, सीनियर ने जन्मदिन मनाने के बहाने बुलाकर बनाया शिकार
परिजनों ने लगाए पुलिस पर मारपीट के आरोप
मृतक के परिजनों ने पुलिस पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि महिपाल को बुरी तरह पीटा गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ी। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि हालत बिगड़ी थी तो उसे सरकारी अस्पताल की जगह निजी अस्पताल में क्यों भर्ती कराया गया। परिजनों का कहना है कि यह सब पुलिस की करतूतों को छिपाने के लिए किया गया ताकि मामला गंभीर न बन सके।

‘इलाज में देरी नहीं हुई, उल्टी निगलने से हुआ लंग्स में इंफेक्शन’
इस मामले में नारकोटिक्स विंग के डीएसपी राजेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने सफाई दी है। उन्होंने बताया कि महिपाल को रात में उल्टी हुई थी, जिसे उसने निगल लिया, जिससे फेफड़ों में संक्रमण फैल गया। उनकी मानें तो महिपाल को सबसे बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के उद्देश्य से उसे अनुयोग नामक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल में बढ़ा तनाव, करणी सेना और परिजन जुटे
महिपाल की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों के साथ करणी सेना के कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंच गए। वहां नाराजगी और तनाव का माहौल रहा। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया।
पहले भी हुई है नारकोटिक्स हिरासत में मौत
यह पहली बार नहीं है जब नारकोटिक्स विंग की हिरासत में किसी युवक की मौत हुई हो। इससे पहले भी एक युवक की इसी प्रकार संदिग्ध मौत हो चुकी है, जिसमें पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट में मामला चला, हालांकि बाद में वे आरोपमुक्त हो गए थे। ऐसे में एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं कि क्या पूछताछ के नाम पर पुलिस दबाव और मारपीट का तरीका अपनाती है?
यह भी पढ़ें- Bhopal News: चोरी के शक में युवक को दी 'तालिबानी सजा', कबाड़ व्यापारियों ने 10 घंटे तक बंधक बना बेरहमी से पीटा
मजिस्ट्रेट जांच के बाद हुआ पोस्टमार्टम
मामले की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रेट ने अनुयोग हॉस्पिटल पहुंचकर जांच की, जिसके बाद महिपाल के शव को जिला चिकित्सालय ले जाकर शाम करीब छह बजे पैनल पोस्टमार्टम किया गया। रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
राजनीतिक तूल पकड़ता मामला
मामले पर पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। उनका कहना है कि पुलिस हिरासत में युवक की मौत निंदनीय है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।